जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः दोपहर एक बजे तक 42.5 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: December 13, 2020 17:12 IST2020-12-13T17:12:54+5:302020-12-13T17:12:54+5:30

Jammu and Kashmir DDC elections: 42.5 percent voting till 1 pm | जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः दोपहर एक बजे तक 42.5 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः दोपहर एक बजे तक 42.5 प्रतिशत मतदान

जम्मू, 13 दिसंबर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के छठे चरण के तहत 18 जिलों की 31 सीटों पर हो रहे मतदान में रविवार दोपहर एक बजे तक 42.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में मतदान सुचारू रूप से चला और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में अबतक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, जहां 63.07 प्रतिशत वोट पड़े हैं जबकि कश्मीर के शोपियां जिले में मात्र 3.66 फीसदी मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 56.90 फीसदी मतदान हुआ, जबकि कश्मीर क्षेत्र में 26.28 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

मतदान दो बजे खत्म गया है, लेकिन अंतिम आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं।

जम्मू मंडल में मतदाता सुबह सात बजे मतदान का समय शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। जम्मू के अधिकतर हिस्सों में सुबह में घना कोहरा था।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के बाद रामबन में 61.91 प्रतिशत, रियासी में 61.21 फीसदी, पुंछ में 60.73 प्रतिशत, सांबा में 60.61 फीसदी, जम्मू में 55.62 प्रतिशत, उधमपुर में 54.69 फीसदी, डोडा में 53.39 फीसदी और कठुआ में 50.09 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि कश्मीर क्षेत्र के गांदरबल में दोपहर एक बजे तक 45.86 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद कुपवाड़ा में 41.21 फीसदी, कुलगाम में 32.71 प्रतिशत, बडगाम में 27.44 फीसदी, बारामूला में 26.68 प्रतिशत, अनंतनाग में 20.95 फीसदी, पुलवामा में 6.80 प्रतिशत और शोपियां में 3.66 फीसदी मतदान हुआ है।

कश्मीर में ताजा बर्फबारी के बाद अधिकतर इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है।

डीडीसी चुनाव के छठे चरण में 31 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 14 कश्मीर क्षेत्र और 17 जम्मू क्षेत्र की सीटें हैं।

चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए 2071 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1208 कश्मीर क्षेत्र में और 863 जम्मू क्षेत्र में थे।

केंद्र शासित प्रदेश की 280 डीडीसी सीटों के लिए चुनाव आठ चरणों में होने हैं, जिसकी शुरूआत 28 नवंबर को हुई थी। अबतक 221 सीटों पर चुनाव हो चुका है।

मतगणना 22 दिसंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir DDC elections: 42.5 percent voting till 1 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे