जम्मू-कश्मीर डीसीसी चुनाव : शनिवार को 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का होगा फैसला

By भाषा | Updated: December 19, 2020 00:29 IST2020-12-19T00:29:58+5:302020-12-19T00:29:58+5:30

Jammu and Kashmir DCC election: political fate of 168 candidates to be decided on Saturday | जम्मू-कश्मीर डीसीसी चुनाव : शनिवार को 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का होगा फैसला

जम्मू-कश्मीर डीसीसी चुनाव : शनिवार को 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का होगा फैसला

जम्मू, 18 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा।

इसके अलावा शनिवार को 28 डीसीसी क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव के तहत पंचों की 285 और सरपंचों की 84 सीटों पर भी मतदान होगा।

संवाददाता सम्मेलन में राज्य निर्वाचन अधिकारी के. के. शर्मा ने बताया कि डीसीसी के 13 क्षेत्र कश्मीर संभाग में जबकि 15 जम्मू संभाग में हैं।

उन्होंने बताया कि कुल 168 उम्मीदवारों में से 31 महिलाओं सहित 83 प्रत्याशी कश्मीर में हैं, जबकि 15 महिलाओं सहित जम्मू में कुल 85 उम्मीदवार हैं।

शर्मा ने बताया कि 1,703 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 6,30,443 मतदाता वोट डाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से 1,028 मतदान केन्द्र कश्मीर में और 675 जम्मू में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir DCC election: political fate of 168 candidates to be decided on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे