जम्मू-कश्मीरः आतंकी हमले में सीआरपीएफ अधिकारी शहीद, तीन जवान घायल

By भाषा | Updated: March 25, 2021 18:16 IST2021-03-25T18:16:04+5:302021-03-25T18:16:04+5:30

Jammu and Kashmir: CRPF officer martyred in terror attack, three jawans injured | जम्मू-कश्मीरः आतंकी हमले में सीआरपीएफ अधिकारी शहीद, तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीरः आतंकी हमले में सीआरपीएफ अधिकारी शहीद, तीन जवान घायल

श्रीनगर, 25 मार्च श्रीनगर के लॉवेपोरा इलाके में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पारिम्पोरा पुलिस थाना क्षेत्र के लॉवेपोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों पर गोलियां चलाईं।

अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ के चार कर्मी इस हमले के दौरान घायल हुए और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही एक अधिकारी की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को बाद में यहां एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शहीद अधिकारी की पहचान उपनिरीक्षक मंगा राम देवबर्मन के तौर पर हुई है।

इस हमले में कांस्टेबल नाजिम अली, जगन्नाथ रे और अशोक कुमार घायल हुए हैं।

अधिकारी ने कहा कि जिस जगह हमला हुआ उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर पहले भी कई हमले और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: CRPF officer martyred in terror attack, three jawans injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे