कोविड-19ः श्रीनगर में एक हफ्ते की सख्त पाबंदी, कोरोना से 390 की मौत, जम्मू समेत कई जिलों में लॉकडाउन 

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 1, 2020 07:58 PM2020-08-01T19:58:29+5:302020-08-01T19:58:29+5:30

श्रीनगर जिले में एक हफ्ते के लिए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। जबकि जम्मू, कठुआ, उधमपुर समेत अन्य कई जिलों में दो दिनों के वीकंड लाकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। प्रदेश में अभी तक हुई मौतों में श्रीनगर में सबसे अधिक 120 लोगों की जान जा चुकी है।

Jammu and Kashmir Coronavirus covid-19 One week strict ban Srinagar 390 deaths Corona lockdown many districts including Jammu | कोविड-19ः श्रीनगर में एक हफ्ते की सख्त पाबंदी, कोरोना से 390 की मौत, जम्मू समेत कई जिलों में लॉकडाउन 

प्रशासनों की ओर से लगाए गए वीकेंड लाकडाउन का शनिवार को शहर की सड़कों पर असर दिखा।

Highlightsजुलाई माह में ही 180 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 172 कश्मीर और आठ की मौत जम्मू संभाग में हुई है।मौतों के बढ़ते आंकड़े के बीच प्रशासन ने अब जम्मू कश्मीर में सख्ती करनी शुरू की है। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने श्रीनगर जिले में एक सप्ताह के लिए सख्त पाबंदियां लागू करने का आदेश जारी किया है।

जम्मूः कोरोना के कारण जम्मू कश्मीर में अभी तक 390 मौतें हो चुकी हैं। सबसे अधिक मौतें अर्थात 356 की मौत कश्मीर संभाग और 29 की जम्मू संभाग में हुई है।

चिंताजनक तथ्य यह है कि जुलाई माह में ही 180 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 172 कश्मीर और आठ की मौत जम्मू संभाग में हुई है। मौतों के बढ़ते आंकड़े के बीच प्रशासन ने अब जम्मू कश्मीर में सख्ती करनी शुरू की है।

इसी क्रम में श्रीनगर जिले में एक हफ्ते के लिए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। जबकि जम्मू, कठुआ, उधमपुर समेत अन्य कई जिलों में दो दिनों के वीकंड लाकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। प्रदेश में अभी तक हुई मौतों में श्रीनगर में सबसे अधिक 120 लोगों की जान जा चुकी है।

इसके बाद बारामुला में 68, कुलगाम में 28, बडगाम में 27, अनंतनाग में 24, शोपियां में 23, पुलवामा में 20, कुपवाड़ा में 20, जम्मू में 19, बांदीपोरा में 13, गांदरबल में 6, राजौरी में दो, डोडा में तीन और रामबन, पुंछ, सांबा, ऊधमपुर और कठुआ में एक-एक मौत हुई है।

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने श्रीनगर जिले में एक सप्ताह के लिए सख्त पाबंदियां लागू करने का आदेश जारी किया है। इसे आज से ही यानि ईद-उल-जुहा की खुशियों के बीच ही लागू कर दिया गया है। सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

इस दौरान जम्मू, कठुआ तथा उधमपुर के जिला प्रशासनों की ओर से लगाए गए वीकेंड लाकडाउन का शनिवार को शहर की सड़कों पर असर दिखा। ईद के बावजूद लाकडाउन काफी प्रभावी ढंग से लागू रहा। इन जिलों के तमाम हिस्सों में गैर जरूरी सामान की दुकानें और यातायात सेवाएं बंद रही।

Web Title: Jammu and Kashmir Coronavirus covid-19 One week strict ban Srinagar 390 deaths Corona lockdown many districts including Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे