लाइव न्यूज़ :

कश्मीरः सीजफायर उल्लंघन, पाक सेना ने एलओसी और आईबी पर 3200 बार गोले बरसाए, सड़क का काम रोका

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 15, 2020 17:41 IST

पल्लांवाला के चपरियाल गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निमार्ण कार्य चल रहा था। ऐसे में पाकिस्तान ने चपरियाल व साथ लगते मिल्लें दी खुई इलाके को निशाना बनाकर गोले दागने शुरू कर दिए।

Open in App
ठळक मुद्देसड़क निर्माण कार्यों में अड़ंगा डालते हुए गोलाबारी कर काम में जुटे श्रमिकों को भागने पर मजबूर किया हो।दो गोले मिल्लें दी खुई गांव में गिरने से दहशत पैदा हो गई। कुछ गोले सड़क के उस भाग पर भी गिरे जहां श्रमिक कार्य कर रहे थे। अफरा-तफरी के बीच चपरियाल गांव में सड़क निर्माण में जुटे श्रमिक भी काम छोड़कर सुरक्षित इलाकों की ओर भाग गए।

जम्मूः पाक सेना की गोलाबारी के कारण जम्मू फ्रंटियर पर सीमा से सटी एक सड़क के निर्माण का काम रोक देना पड़ा है। यह दूसरी बार है कि पाक सेना ने अब सीमा क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों में अड़ंगा डालते हुए गोलाबारी कर काम में जुटे श्रमिकों को भागने पर मजबूर किया हो।

यह सच है कि इस साल संघर्ष विराम के बावजूद पाक सेना ने एलओसी तथा आईबी पर 3200 बार गोले बरसाए हैं। रक्षाधिकारियों ने बताया कि पल्लांवाला के चपरियाल गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निमार्ण कार्य चल रहा था। ऐसे में पाकिस्तान ने चपरियाल व साथ लगते मिल्लें दी खुई इलाके को निशाना बनाकर गोले दागने शुरू कर दिए।

दो गोले मिल्लें दी खुई गांव में गिरने से दहशत पैदा हो गई

इस दौरान दो गोले मिल्लें दी खुई गांव में गिरने से दहशत पैदा हो गई। कुछ गोले सड़क के उस भाग पर भी गिरे जहां श्रमिक कार्य कर रहे थे। नतीजतन गोले गिरने से अफरा-तफरी के बीच चपरियाल गांव में सड़क निर्माण में जुटे श्रमिक भी काम छोड़कर सुरक्षित इलाकों की ओर भाग गए।

पाकिस्तान की ओर से यह गोलाबारी कुछ मिनट हुई। ऐसे में क्षेत्र में सेना ने संयम बरतते हुए इस गोलाबारी का कोई जवाब नहीं दिया। पाकिस्तान की ओर से अक्सर पल्लांवाला इलाके को निशाना बनाकर गोलाबारी की जाती है। वर्ष 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान ने चपरियाल गांव को निशाना बनाकर लगातार भारी गोलाबारी की थी।

इस गांव में बसे लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था

ऐसे में इस गांव में बसे लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। ऐसे हालात में जब भी पाकिस्तान की ओर से क्षेत्र में ज्यादा गोलाबारी होते है तो लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों में चले जाते हैं। वैसे यह कोई पहला अवसर नहीं है कि पाक सेना ने सीजफायर के बावूजद गोले बारसाए हो बल्कि इस साल नवम्बर महीने में 26 तारीख को अपने 17 साल पूरे करने जा रहे सीजफायर को तोड़ते हुए पाक सेना इस साल अभी तक 3200 बार गोलाबारी कर चुकी है।

केंद्र सरकार ने भी इसे माना है और कहा कि पिछले आठ महीनों में जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की कुल 3186 घटनाएं हुईं। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी भी दी है।

नाइक ने बताया कि एक जनवरी से 31 अगस्त के बीच जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा पार से गोलीबारी की 242 घटनाएं हुई हैं। एक जनवरी से सात सितंबर के बीच जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक सीजफायर उल्लंघन की कुल 3186 घटनाएं हुईं, उन्होंने कहा कि इस साल सात सितंबर तक जम्मू कश्मीर में सेना के आठ जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानआतंकवादीभारतीय सेनासीआरपीएफसीमा सुरक्षा बल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार