Jammu And Kashmir Assembly Election 2024: टिकट बंटवारे पर जम्मू BJP दफ्तर में जोरदार हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को कमरे में किया बंद

By आकाश चौरसिया | Updated: August 26, 2024 14:37 IST2024-08-26T14:04:44+5:302024-08-26T14:37:10+5:30

Jammu & Kashmir Assembly Election 2024: टिकट बंटवारे के बाद जम्मू भाजपा दफ्तर में जोरदार हंगामा हुआ और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Uproar in BJP Jammu office amid ticket distribution before | Jammu And Kashmir Assembly Election 2024: टिकट बंटवारे पर जम्मू BJP दफ्तर में जोरदार हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को कमरे में किया बंद

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsJ & K Assembly Election 2024: भाजपा की दूसरी लिस्ट पर जोरदार जम्मू दफ्तर में हंगामा J & K Assembly Election 2024: हालांकि, अभी टिकट बंटवारे को लेकर माथापच्ची हो रही हैJ & K Assembly Election 2024: क्योंकि पहली लिस्ट की 44 में सिर्फ 15 सीटों पर लगी मुहर

Jammu & Kashmir Assembly Election 2024: भाजपा की आज सुबह पहली लिस्ट 10 बजे जारी हुई थी, जिसमें करीब 44 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी। लेकिन, पहली सूची में दो पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता का नाम होने के कारण सामने आई लिस्ट को रोक दिया था। मगर अब फिर से एक बार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पहले चरण को लेकर 15 नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। लेकिन, एक बार फिर से इन नामों के सामने आने के बाद जम्मू भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ और इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपने आपको दफ्तर में बंद कर लिया।   

इस बीच जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल के बीच, बीजेपी ने चयन प्रक्रिया के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अपनी पहली सूची में, पार्टी ने पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। आखिरी पहले चरण के लिए नामांकन का दिन 27 अगस्त है। पार्टी जल्द ही दूसरी सूची जारी करेगी। हम कुछ स्वतंत्र उम्मीदवारों से भी बात कर रहे हैं।''

जम्मू-कश्मीर चुनाव में एक भाजपा कार्यकर्ता परेश कुमार शर्मा ने कहा, "हम जब से वोटर बने हैं तब से बीजेपी के साथ हैं। वे उन कार्यकर्ताओं को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं जो बीजेपी के साथ रहे हैं। ओमी खजूरिया जम्मू उत्तर में एक जाना माना चेहरा हैं, लेकिन जो नेता आए हैं उन्हें टिकट दिया जा रहा है। कांग्रेस से श्याम लाल शर्मा को टिकट दिया गया है, उन्हें वहां कोई नहीं जानता इसके बारे में पूछें।''

जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के पार्टी कार्यकर्ता श्याम लाल शर्मा के स्थान पर ओमी खजुरिया के लिए पार्टी टिकट की मांग करने के लिए जम्मू में भाजपा कार्यालय में एकत्र हुए थे।

 

Web Title: Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Uproar in BJP Jammu office amid ticket distribution before

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे