जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान शहीद, सोपोर में भी आतंकी हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2019 13:45 IST2019-03-21T12:20:31+5:302019-03-21T13:45:07+5:30

आतंकवादियों द्वारा सोपोर में किए गए ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।

jammu and kashmir Army Soldier Killed in Ceasefire Along LoC in rajouri district | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान शहीद, सोपोर में भी आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान शहीद, सोपोर में भी आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के संघर्ष विराम उल्लंघन में गुरुवार को भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुंदरबन सेक्टर में हुई जिसमें भारतीय सेना के 24 साल के राइफलमैन यश पाल अपनी जान गंवा बैठे। पाकिस्तानी सेना ने जनवरी से नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

वहीं, जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में भी सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले की खबर है। आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका। उन्होंने बताया कि विस्फोट में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये। 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान शुरू किया है। 

Web Title: jammu and kashmir Army Soldier Killed in Ceasefire Along LoC in rajouri district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे