जम्मू-कश्मीर: सेना को मिली बड़ी सफलता, हजबुल कमांडर नवीद समेत तीन आतंकी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 19:42 IST2020-01-11T19:37:21+5:302020-01-11T19:42:01+5:30

Jammu and Kashmir: Army gets huge success Hizbul commander Naveed and two terrorists arrested | जम्मू-कश्मीर: सेना को मिली बड़ी सफलता, हजबुल कमांडर नवीद समेत तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: सेना को मिली बड़ी सफलता, हजबुल कमांडर नवीद समेत तीन आतंकी गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बिजबेहरा क्षेत्र से इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

बता दें कि एलओसी के कई सेक्टरों में पाक गोलाबारी उन्हें घरों के अंदर दुबकने को मजबूर कर रही है। हालत यह है कि इस अरसे में गोलाबारी का मुहंतोड़ जवाब तो दिया जा रहा है पर बेशर्म पाक सेना हर जख्म पर और ज्यादा बिफरते हुए हमलों को तेज कर रही है। यही नहीं एलओसी तथा इंटरनेशनल बार्डर पर पाकिस्तान की घुसपैठ करवाने की कोशिशें स्पष्ट संकेत हैं कि वह सीमा पर हालात खराब करने के मौके तलाश रहा है।



ऐसे में आईबी पर सीमा सुरक्षाबल व एलओसी पर सेना कड़ी चौकसी बरत रही है। आज भी पाकिस्तान ने दिन की शुरूआत पुंछ के गुलपुर इलाके में गोलाबारी से की।

पाकिस्तान की ओर से सुबह छह बजे से भारतीय चौकियों, रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। भारतीय सेना भी इसका कड़ा जवाब दे रही है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Army gets huge success Hizbul commander Naveed and two terrorists arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे