जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शीघ्र खराब हो जाने वाले फलों व सब्जियों के लिए विमान से ढुलाई व्यवस्था शुरू की

By भाषा | Published: June 8, 2021 07:57 PM2021-06-08T19:57:23+5:302021-06-08T19:57:23+5:30

Jammu and Kashmir administration started air transportation for perishable fruits and vegetables | जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शीघ्र खराब हो जाने वाले फलों व सब्जियों के लिए विमान से ढुलाई व्यवस्था शुरू की

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शीघ्र खराब हो जाने वाले फलों व सब्जियों के लिए विमान से ढुलाई व्यवस्था शुरू की

श्रीनगर, आठ जून जम्मू कश्मीर प्रशासन ने चेरी जैसे जल्द खराब हो जाने वाले बागवानी उपजों को इस केंद्रशासित प्रदेश से दिल्ली और मुंबई जैसे बाजारों में पहुंचाने के लिए मंगलवार को विमान सेवा शुरू की।

यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि एवं कृषक कल्याण एवं बागवानी विभागों के प्रधान सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कश्मीर घाटी के विभिन्न विक्रेताओं के चेरी को ले जा रही गाड़ियों को रवाना किया और बाद में इस फल को श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों से दिल्ली और मुंबई ले जाया जाएगा।

इस मौके पर चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बागवानी क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक घटना है और इस केंद्र शासित प्रदेश के फलों एवं सब्जियों के विपणन के लिए एक बहुत बड़ी शुरुआत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जल्द खराब हो जाने वाले करीब पांच टन फल उपज को आज मुंबई और दिल्ली जैसे विभिन्न शहरों के लिए विमान से ले जाया जाएगा और विमान से महज कुछ घंटों ये चीजें वहां पहुंच जाएगी। ’’

चौधरी ने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर के फल उत्पादक मजबूत होंगे और उनकी आय बढ़ेगी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir administration started air transportation for perishable fruits and vegetables

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे