Viral Video: एसी चालू करने के लिए कहने पर उबर ड्राइवर यात्री पर भड़का, पीड़ित ने शेयर की वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 21, 2024 04:09 PM2024-05-21T16:09:52+5:302024-05-21T16:10:55+5:30

एक्स पर एक पोस्ट में पीड़ित ने कहा है कि जब उन्होंने ड्राइवर से एसी चालू करने के लिए कहा तो वह भड़क गए।

Viral Video Uber driver gets angry at passenger for asking him to turn on AC Bengaluru | Viral Video: एसी चालू करने के लिए कहने पर उबर ड्राइवर यात्री पर भड़का, पीड़ित ने शेयर की वीडियो

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsसोशल मीडिया पर लोग आए दिन ऐसी शिकायतें करते रहते हैं कुछ लोग अचानक राइड कैंसिल होने की शिकायत करते हैं पीड़ित ने कहा है कि जब उन्होंने ड्राइवर से एसी चालू करने के लिए कहा तो वह भड़क गए

Viral Video:  सोशल मीडिया पर लोग आए दिन ऐसी शिकायतें करते रहते हैं जिसमें ओला और उबर के माध्यम से बुक की गई कैब को लेकर परेशानी जताई गई होती है। कुछ लोग अचानक राइड कैंसिल होने की शिकायत करते हैं तो कुछ अचानक से बढ़े किराये का। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक उबर कैब ड्राइवर और एक यात्री के बीच खराब एसी को लेकर बहस होती दिख रही है।

एक्स पर एक पोस्ट में पीड़ित ने कहा है कि जब उन्होंने ड्राइवर से एसी चालू करने के लिए कहा तो वह भड़क गए। ड्राइवर ने कहा कि एसी में समस्या है इसलिए यह नहीं चल सकता। ड्राइवर ने शुरू में उनसे हिंदी में बात की थी लेकिन जैसे ही एसी को लेकर बहस हुई उसने अपना आपा खो दिया और  उनसे कन्नड़ में बात करने को कहा।

राइड बुक करने वाले डॉ. अथर्व डॉवर ने दो वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा, "चूंकि हर कोई एक राय बना रहा है तो मैं यहां संदर्भ साझा करना चाहता हूं। 16 सेकेंड का वीडियो पहले है और उसके बाद दूसरा वीडियो है। मैंने उसके दोस्त की इंडिका में बैठने से इनकार कर दिया क्योंकि उसमें एसी नहीं था और गंदगी थी। फिर मैं उनकी कार में बैठा और उन्होंने मुझसे केवल हिंदी में बात की। लेकिन जैसे ही मैंने उससे एसी चालू करने के लिए कहा वह भड़क गए। यह भाषा के बारे में नहीं है, यह घमंडी और गैर-जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में है जो काम के लिए बेंगलूरु आने वाले भोले-भाले लोगों को धोखा देने के लिए कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।"

अथर्व डॉवर की पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें भी इसी तरह के अनुभवों का सामना करना पड़ा। एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की कि "यह केवल बेंगलुरु में ही नहीं, दिल्ली में भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ। एयरपोर्ट जा रहा था और उस आदमी ने कहा, तुम चाहो तो उतर सकते हो, लेकिन मैं ए/सी चालू नहीं करूंगा। हम पहले ही अपने घर से 2-3 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं और मेरी फ्लाइट छूट सकती थी। इसलिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं था।  उबर से शिकायत करने से भी कोई फायदा नहीं होता।''

Web Title: Viral Video Uber driver gets angry at passenger for asking him to turn on AC Bengaluru

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे