जामिया हिंसाः पुलिस आयुक्त से मिलीं कुलपति, एचआरडी मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया, जानिए मामला

By भाषा | Updated: January 15, 2020 13:58 IST2020-01-15T13:58:45+5:302020-01-15T13:58:45+5:30

दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों आक्रोशित छात्रों द्वारा कुलपति के कार्यालय का घेराव करने के बाद अख्तर ने कहा था कि परिसर में ‘‘पुलिसिया बर्बरता’’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अदालत जाने की संभावना खंगालेगा।

Jamia violence: Vice Chancellor met Police Commissioner, knocked on HRD ministry, know the matter | जामिया हिंसाः पुलिस आयुक्त से मिलीं कुलपति, एचआरडी मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया, जानिए मामला

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलायी थी और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। 

Highlightsपटनायक के अलावा अख्तर ने विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) प्रवीर रंजन और संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) देवेश श्रीवास्तव से मुलाकात की।पिछले साल 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी परिसर में घुस गए थे और छात्रों पर कार्रवाई की थी।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और उनसे पिछले महीने परिसर में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया।

पटनायक के अलावा अख्तर ने विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) प्रवीर रंजन और संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) देवेश श्रीवास्तव से मुलाकात की। दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों आक्रोशित छात्रों द्वारा कुलपति के कार्यालय का घेराव करने के बाद अख्तर ने कहा था कि परिसर में ‘‘पुलिसिया बर्बरता’’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अदालत जाने की संभावना खंगालेगा।

पिछले साल 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी परिसर में घुस गए थे और छात्रों पर कार्रवाई की थी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलायी थी और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नज्मा अख्तर ने मंगलवार को एक बार फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने पिछले महीने विश्वविद्यालय परिसर में हुई पुलिस कार्रवाई की ‘‘उच्च स्तरीय’’ जांच की मांग की।

अख्तर 15 दिसंबर को हुए घटनाक्रम का ब्योरा देते हुए दो रिपोर्ट पहले ही मंत्रालय को भेज चुकी हैं। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की जांच की अपनी मांग फिर से दोहराई है और यह मुद्दा उठाया कि इस विषय में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है।

उच्चतर शिक्षा सचिव अमित खरे के साथ अपनी बैठक में जामिया कुलपति ने उन्हें सोमवार को छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी, जिन्होंने दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनके कार्यालय का घेराव किया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘जामिया कुलपति ने एचआरडी अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें विश्वविद्यालय के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मंत्रालय से एक बार फिर से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में 15 दिसंबर की कथित पुलिस कार्रवाई की जांच कराई जाए।’’ इससे पहले दिन में अख्तर ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से भी मुलाकात की और उनसे इस मुद्दे के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया।

Web Title: Jamia violence: Vice Chancellor met Police Commissioner, knocked on HRD ministry, know the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे