लाइव न्यूज़ :

जामिया मिलिया इस्लामिया ने दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा जरगर का एमफिल एडमिशन रद्द किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 29, 2022 18:15 IST

जामिया ने दिल्ली पुलिस द्वारा 2020 के दंगों में आरोपी बनाई गईं सफूरा जरगर का समाजशास्त्र विभाग से एमफिल/पीएचडी एएडमिशन रद्द कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देजामिया मिलिया इस्लामिया ने सफूरा जरगर का एमफिल-पीएचडी प्रवेश रद्द किया सफूरा जरगर फरवरी 2020 में पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा की आरोपी जामिया ने कहा कि सफूरा का एमफिल में रिसर्च कार्य "असंतोषजनक" नहीं था, इसलिए प्रवेश रद्द हुआ है

दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया ने फरवरी 2020 में पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आरोपी छात्रा सफूरा जरगर के एमफिल-पीएचडी प्रवेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया है कि उनका विषय में किया जा रहा रिसर्च कार्य "असंतोषजनक" नहीं था।

दिल्ली पुलिस द्वारा 2020 के दंगों में आरोपी बनाई गईं सफूरा जामिया के समाजशास्त्र विभाग से एमफिल/पीएचडी कार्यक्रम में अध्ययनरत थीं। जामिया द्वारा एडमिशन रद्द किये जाने पर जरगर ने कहा कि इससे मेरा दिल टूटता है लेकिन मेरी आत्मा नहीं।

जानकारी के अनुसार बीते 26 अगस्त को सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन के कार्यालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि सफूरा जरगर ने पांच सेमेस्टर के अधिकतम निर्धारित समय के भीतर अपना एम.फिल रिसर्च नहीं जमा किया है। इस कारण से सफूरा जरगर का समाजशास्त्र विषय में एम.फिल/पीएचडी का एडमिशन 22 अगस्त 2022 से कैंसिल कर दिया गया है। 

इसके साथ ही सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन कार्यालय ने यह भी बताया है कि रिसर्च एडवायजरी कमेटी ने सफूरा का एडमिशन रद्द किये जाने की सिफारिश 5 जुलाई को ही कर दी थी। जिसे समाजशास्त्र विभाग की बोर्ड ऑफ स्टडीज ने 22 अगस्त को स्वीकार कर लिया था। 

अधिसूचना में लिखा है कि सफूरा जरगज जो कि समाजशास्त्र विभाग में प्रोफेसर कुलविंदर कौर के तहत एमफिल कर रही थीं। उनके एडमिशन को आरएसी द्वारा 5 जुलाई की रद्द करने की सिफारिश की गई थी, जिसे 22 अगस्त को समाजशास्त्र विभाग की बोर्ड ऑफ स्टडीज ने स्वीकार कर लिया है और सफूरा जरगर का एमफिल/पीएचडी में एडमिशन रद्द किया जाता है। 

इसके साथ ही जामिया प्रशासन का यह भी कहना है कि उनके रिसर्च सुपरवाइजर ने स्टडी रिपोर्ट में प्रदर्शन को "असंतोषजनक" कहा है। रिसर्च सुपरवाइजर ने कहा है कि सफूरा ने निर्धारित अधिकतम अवधि की समाप्ति से पहले रिसर्च एक्सटेंशन के लिए भी आवेदन नहीं किया था।

जामिया की अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि सफूरा ने अपने एमफिल रिसर्च पेपर को पांच सेमेस्टर के अधिकतम निर्धारित समय के साथ-साथ कोविड विस्तार (छठे सेमेस्टर) के कारण मिले अतिरिक्त सेमेस्टर में भी जमा नहीं कराया, जो कि 6 फरवरी को समाप्त हो गया था।"

इस बीच सफूरा जरगर ने कहा कि उनका एडमिशन को जामिया प्रशासन ने बहुत जल्दी मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा, "आम तौर पर सुस्त रहने वाले जामिया प्रशासन ने मेरे प्रवेश को रद्द करने के लिए बहुत तेज गति से कार्य किया। लेकिन मैं बता दूं कि इससे मेरा दिल टूटा है लेकिन मेरी आत्मा नहीं।”

सफूरा जरगर ने पिछले हफ्ते ही आरोप लगाया था कि जामिया प्रशासन उनकी एमफिल थीसिस जमा करने के लिए दिये गये आवेदन को आठ महीने से अधिक समय के लिए रोके हुए है और समाजशास्त्र विभाग उनके आवेदन का कोई जवाब नहीं दे रहा है।

इसके साथ ही जरगर ने जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर को लिखा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके आवेदन का कोई जवाब नहीं देकर अनुचित उत्पीड़न और उपहास कर रहा है। 

सफूरा का कहना है कि यूजीसी ने लगातार पांच कोविड एक्सटेंशन दिए हैं, लेकिन जामिया ने मुझे केवल एक ही दिया है। मुझे रिसर्च स्कॉलर के तहत एक्सटेंशन के लिए आवेदन करने के लिए मजबूर किया थाष लेकिन विभाग ने 'असंतोषजनक प्रगति' का हवाला देते हुए मेरे एक्सटेंशन को महीनों बाद इनकार कर दिया गया था। यह स्पष्ट तौर पर यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :जामिया मिल्लिया इस्लामियादिल्लीदिल्ली पुलिसJamia University
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत