जामिया गोलीबारीः अध्यापक संघ ने कहा- अनुराग ठाकुर जिम्मेदार, केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों को भड़काया

By भाषा | Published: January 31, 2020 08:25 PM2020-01-31T20:25:02+5:302020-01-31T20:25:02+5:30

विश्वविद्यालय में स्थिति पर चर्चा के लिए बुलायी गयी आमसभा के बाद जेटीए ने कहा कि हम मानते हैं कि यह गोलीबारी संसद के एक निर्वाचित सदस्य और देश के वित्त राज्य मंत्री के द्वारा ‘गोली मारो’ के आह्वान का नतीजा है। इस गोलीकांड में जान भी जा सकती थी।

Jamia firing: Teachers Association said- Anurag Thakur responsible, Union Minister provoked citizens | जामिया गोलीबारीः अध्यापक संघ ने कहा- अनुराग ठाकुर जिम्मेदार, केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों को भड़काया

घटना के बाद छात्रों द्वारा दिखाए गए संयम के लिए उनकी सराहना भी की गयी।

Highlightsएक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समूह पर गोली चला दी थी।गोली चलाते हुए व्यक्ति चिल्ला कर कह रहा था ‘ये लो आजादी।’

जामिया शिक्षक संघ (जेटीए) ने विश्वविद्यालय के बाहर गोलीबारी के लिए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर दोष मढ़ते हुए कहा कि इससे ज्यादा और कुछ ‘‘राष्ट्रविरोधी’’ नहीं हो सकता कि एक मंत्री सार्वजनिक मंच से हिंसा करने के लिए नागरिकों को भड़काए।

शिक्षक संघ ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बतौर नागरिक अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखाते हुए सड़क के एक तरफ से यातायात का रास्ता देने का भी अनुरोध किया। ठाकुर ने हाल में एक चुनावी रैली के दौरान सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों की आलोचना करने के बाद भड़काऊ नारे लगवाए थे।

विश्वविद्यालय में स्थिति पर चर्चा के लिए बुलायी गयी आमसभा के बाद जेटीए ने कहा कि हम मानते हैं कि यह गोलीबारी संसद के एक निर्वाचित सदस्य और देश के वित्त राज्य मंत्री के द्वारा ‘गोली मारो’ के आह्वान का नतीजा है। इस गोलीकांड में जान भी जा सकती थी।

एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समूह पर गोली चला दी थी। गोली चलाते हुए व्यक्ति चिल्ला कर कह रहा था ‘ये लो आजादी।’ घटना में एक छात्र घायल हो गया था। शिक्षक संघ ने कहा कि इससे ज्यादा राष्ट्र विरोधी और कुछ नहीं हो सकता कि एक मंत्री सार्वजनिक मंच से नागरिकों को हिंसा के लिए उकसाए और हम उनकी टिप्पणी की निंदा करते हैं।

घटना के बाद छात्रों द्वारा दिखाए गए संयम के लिए उनकी सराहना भी की गयी। जेटीए ने कहा, ‘‘हम शाहीन बाग में अपने सहयोगी नागरिकों से सड़क के एक तरफ को यातायात के लिए खोलने की अनुमति देने की अपील करते हैं। यह नागरिक के तौर पर जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचायक होगा। इससे उन लोगों को भी सहूलियत हो जाएगी जिन्हें यहां से कहीं जाना आसान पड़ेगा।’’ 

Web Title: Jamia firing: Teachers Association said- Anurag Thakur responsible, Union Minister provoked citizens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे