जल्लीकट्टूः सबसे ज्यादा सांडों को मैदान में उतार कर तमिलनाडु ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 21, 2019 09:06 AM2019-01-21T09:06:06+5:302019-01-21T09:10:02+5:30

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दो लोगों की मौत और 31 लोग घायल हो गए।

Jallikattu: Tamil Nadu made the world record with the highest number of bulls, killing two people and injuring 31 | जल्लीकट्टूः सबसे ज्यादा सांडों को मैदान में उतार कर तमिलनाडु ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो लोगों की मौत

जल्लीकट्टूः सबसे ज्यादा सांडों को मैदान में उतार कर तमिलनाडु ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो लोगों की मौत

Highlights 424 लोग इन सांडों पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।भाग लेने वाले सांडों की संख्या 1,354 थी जो पहले के रिकार्ड दो साल पहले हुए खेल में 647 सांडों के मुकाबले दोगुनी है।

पुडुकोट्टई, 20 जनवरीः पुडुकोट्टई में रविवार को आयोजित जल्लीकट्टू में सबसे ज्यादा संख्या में सांडों को मैदान में उतारने से इसका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के समन्वय से वीरालिमलाई में सांडों को काबू करने वाले इस खेल में 1,354 सांडों को शामिल किया गया। 424 लोग इन सांडों पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।

जिला पुलिस के अनुसार इस आयोजन में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 31 अन्य घायल हो गए। वर्ल्डकिंग्स वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के प्रतिनिधि ने बताया कि, ‘‘भाग लेने वाले सांडों की संख्या 1,354 थी जो पहले के रिकार्ड दो साल पहले हुए खेल में 647 सांडों के मुकाबले दोगुनी है।’’

इससे पहले तमिलनाडु के मंत्री आरपी उदयकुमार ने समारोह का उद्घाटन किया। बैलों को काबू करने वाले और विजेता बैलों के मालिकों को लाखों रुपये का ईनाम दिया गया। इसके अलावा अवरांगंदु (तिरूचिरापल्ली में), पुदुकोट्टई, करूर और डिंडीगुल सहित कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा कई गांवों में बैलगाड़ी रैलियों जैसे अन्य ग्रामीण खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Web Title: Jallikattu: Tamil Nadu made the world record with the highest number of bulls, killing two people and injuring 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे