जलियांवाला बाग स्मारक युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक: अमरिंदर सिंह
By भाषा | Updated: August 28, 2021 23:50 IST2021-08-28T23:50:14+5:302021-08-28T23:50:14+5:30

जलियांवाला बाग स्मारक युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक: अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पुनरुद्धार किया गया जलियांवाला बाग स्मारक “शहीदों को श्रद्धांजलि है और युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि यह स्मारक आगामी पीढ़ियों को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लोगों के अधिकार की याद दिलाता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से जलियांवाला बाग स्मारक परिसर का उद्घाटन किया। परोक्ष रूप से किसान आंदोलन का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि स्मारक और जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक, नेताओं को भारतीयों के उस अधिकार की दिलाता रहेगा जिसे कभी दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग की घटना से यही सबक सीखा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।