जालियावालां बाग नरसंहार: 10 मिनट, 50 सैनिक, 1650 गोलियां, 1000 से ज्यादा मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 13, 2019 09:26 AM2019-04-13T09:26:50+5:302019-04-13T09:49:50+5:30

जनरल डॉयर ने स्वीकार किया था कि अगर मशीनगन वाली बख्तरबंद कारें मैदान में प्रवेश कर सकती थीं तो वह उनका इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाता।

jallianwala bagh massacre 10 minutes, 50 soldiers, 1650 bullets, more than 1000 deaths | जालियावालां बाग नरसंहार: 10 मिनट, 50 सैनिक, 1650 गोलियां, 1000 से ज्यादा मौत

जालियां बाग नरसंहार में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

ब्रिटिश हुकूमत ने जालियावालां बाग में मारे गए भारतीय नागरिकों की संख्या को आधिकारिक तौर पर इतिहास में 379 दर्ज किया है, जबकि उस दौर के भारत राष्ट्रीय कांग्रेस ने 1000 लोगों के मारे जाने की बात कही थी। 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे।

50 सैनिकों की टोली को 303 राइफल के साथ ब्रिगेडियर जनरल डॉयर ने फायर खोलने का हुक्म दिया था। लगभग 10 मिनट में निहत्थे भारतीयों पर 1650 गोलियां दागी गई थी। जनरल डायर की ऑटोमेटिक मशीन गन की बख्तरबंद गाड़ी सकरी गली से बाग तक नहीं पहुंच सकी थी। जनरल डायर के पास 29 गोरखा रेजिमेंट, 54 वीं सिख पल्टन औऱ 59वीं सिंध राइफल बटालियन के 50 सैनिक मौजूद थे।

इस हत्याकांड की जांच के लिए ब्रिटिश सरकार ने कमीशन बैठाया था। 14 अक्टूबर 1919 को भारत सरकार ने सचिव एडविन मोटेक्यू द्वारा जारी आदेश के बाद भारत सरकार ने पंजाब की घटनाओं के लिए समिति के गठन की घोषणा की थी। इसे बाद में हंटर कमीशन के नाम से जाना गया था। जनरल डॉयर ने स्वीकार किया था कि अगर मशीनगन वाली बख्तरबंद कारें मैदान में प्रवेश कर सकती थीं तो वह उनका इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाता।

English summary :
100 Years Of Jallianwala Bagh Massacre: British government has officially recorded 379 in the number of Indian nationals killed in Jallianwala Bagh, while the National Congress of that period had said that more than 1000 people were killed. Over 1200 people were injured. General Reginald Dyer had ordered to open the fire with 303 rifle of 50 soldiers. In about 10 minutes, 1650 bullets were shot on the unarmed Indians.


Web Title: jallianwala bagh massacre 10 minutes, 50 soldiers, 1650 bullets, more than 1000 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे