जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क की चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे

By भाषा | Updated: August 15, 2021 22:49 IST2021-08-15T22:49:40+5:302021-08-15T22:49:40+5:30

Jaishankar to embark on a four-day visit to New York on Monday | जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क की चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे

जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क की चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे

नयी दिल्ली, 15 अगस्त विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सोमवार से अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। इन कार्यक्रमों में आतंकवाद पर चर्चा भी शामिल है, जो सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के तहत आयोजित की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि जयशंकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शांति रक्षा पर एक खुली चर्चा की भी अध्यक्षता करेंगे।

तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जा जमाने के बीच उनकी यह यात्रा हो रही है और संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के दौरान न्यूयॉर्क की यात्रा करेंगे और 18 तथा 19 अगस्त को दो उच्च स्तरीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।’’

इसने एक बयान में कहा, ‘‘18 अगस्त को पहला कार्यक्रम ‘‘रक्षकों की रक्षा :प्रौद्योगिकी और शांति रक्षा’ पर एक खुली चर्चा होगी, जबकि 19 अगस्त को दूसरा कार्यक्रम ‘आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरे’ पर एक उच्च स्तरीय चर्चा होगी।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों विषय भारत के लिए प्राथमिकता है।

भारत ने एक जनवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर अपने दो साल का कार्यकाल शुरू किया और वह अगस्त के लिए शक्तिशाली संस्था की अध्यक्षता संभाल रहा है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री 19 अगस्त को आईएसआईएल द्वारा पैदा खतरे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की छह माह की रिपोर्ट पर एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे।’’ इसने कहा कि जयशंकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कार्यक्रमों के इतर अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar to embark on a four-day visit to New York on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे