गुवाहाटी, 14 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी असम में क्रियान्वित होने वाली भारतीय-जापानी परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए रविवार शाम यहां पहुंचे।
असम के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने लोकोप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जयशंकर एवं सुजुकी का स्वागत किया।
जयशंकर और राजदूत सोमवार को राज्य में जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की सहायता प्राप्त कार्यों की समीक्षा करने वाले हैं, जिसमें गुवाहाटी में जल आपूर्ति और मलजल परियोजनाएं शामिल हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा का भी समीक्षा बैठक में शामिल होना निर्धारित है।
विदेश मंत्री सोमवार शाम को प्रस्थान करने से पहले दोपहर में मीडिया को संबोधित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।