जयशंकर ने जीसीसी महासचिव के साथ टीका प्रमाणपत्र की परस्पर मान्यता के मुद्दे पर चर्चा की
By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:36 IST2021-11-11T00:36:37+5:302021-11-11T00:36:37+5:30

जयशंकर ने जीसीसी महासचिव के साथ टीका प्रमाणपत्र की परस्पर मान्यता के मुद्दे पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 10 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के महासचिव नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ के साथ बातचीत की और टीकाकरण प्रमाणपत्र की परस्पर मान्यता के साथ ही भारत से जाने वाली उड़ानों पर जीसीसी देशों द्वारा प्रतिबंधों में और ढील देने की वकालत की।
जयशंकर ने यहां अल-हजरफ के साथ व्यापक चर्चा की जो 10-11 नवंबर, 2021 को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं।
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ''जीसीसी के महासचिव डॉ अल-हजरफ के साथ भारत-जीसीसी संबंधों की विस्तृत समीक्षा की। हमारे बढ़ते राजनीतिक, व्यापार और निवेश संबंधों पर भी चर्चा हुई। अगली भारत-जीसीसी राजनीतिक वार्ता जल्द से जल्द बुलाने पर सहमति व्यक्त की गई।''
विदेश मंत्री ने कहा कि इसके अलावा पारस्परिक हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।