जयपुर साहित्य महोत्सव 19 से 28 फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा

By भाषा | Updated: February 6, 2021 16:41 IST2021-02-06T16:41:47+5:302021-02-06T16:41:47+5:30

Jaipur Sahitya Mahotsav will be held online from 19 to 28 February | जयपुर साहित्य महोत्सव 19 से 28 फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा

जयपुर साहित्य महोत्सव 19 से 28 फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा

जयपुर, छह फरवरी जयपुर साहित्य महोत्सव के 14वें संस्करण का आयोजन 19 से 28 फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दुनियाभर में सबसे अधिक खरीदी गईं पुस्तकों में शुमार ''द क्यूरियरस इंसिडेंट ऑफ द डॉग इन द नाइट टाइम'' लिखने वाले मशहूर लेखक तथा कवि मार्क हैडन इस पुस्तक को लिखने के लिये मिली प्रेरणा के बारे में बताएंगे।

महोत्सव में प्रख्यात लेखक फिलिप पुलमैन वैकल्पिक वास्तविकता के अपने विचार व्यक्त करेंगे। एक अन्य सत्र में दो बेहतरीन उपन्यासों की लेखिका दीपा अनपरा और एनी जैदी भारतीय समाज में व्याप्त असमानता तथा अलगाव पर बात करते हुए अपनी लेखनी के बारे में बताएंगी।

आयरलैंड के महानतम जीवित उपन्यासकार कोल्म तोबिन अपनी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक 'द मास्टर' को लेकर आयोजित एक सत्र में दर्शकों को अपने लेखन के सफर से रूबरू कराएंगे।

इस समारोह में मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और प्रसिद्ध लेखिका और स्तंभकार शोभा डे के बीच एक विशेष बातचीत भी होगी, जिसमें चोपड़ा की आत्मकथा 'अनफिनिश्ड' पर चर्चा की जाएगी।

लेखिका तथा जेलएफ की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा, ''जयपुर साहित्य महोत्सव 2021 का कार्यक्रम तैयार करना बेहद खुशी की बात है। हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और वर्तमान तथा अतीत के दृष्टिकोण के माध्यम से भविष्य को समझने की कोशिश कर रहे हैं। डिजिटल और गैर-डिजिटल माध्यमों तक पहुंच ने हमारे लिये संभावनाओं के नए द्वार खोल दिये हैं।''

लेखक और जेएलएफ के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, ''जयपुर कार्यक्रम 2021 इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। हमने महामारी के बीच जिस तरह कार्यक्रम का प्रबंध किया है, उसे सलाम करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaipur Sahitya Mahotsav will be held online from 19 to 28 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे