ट्रेन में गोलीबारी की घटना में जान गंवाने वाले सैफुल्लाह के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी तेलंगाना सरकार
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 4, 2023 20:06 IST2023-08-04T20:04:53+5:302023-08-04T20:06:26+5:30
आरपीएफ जवान चेतन सिंह ने बीते सोमवार को जयपुर-मुंबई ट्रेन में मुंबई के पालघर रेलवे स्टेशन के पास अपने वरिष्ठ सहकर्मी टीका राम मीणा सहित सफर कर रहे तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बीते सोमवार को जयपुर-मुंबई ट्रेन में मुंबई के पालघर रेलवे स्टेशन के पास हुई थी घटना
हैदराबाद: जयपुर-मुंबई ट्रेन में गोलीबारी की घटना में जान गंवाने वाले हैदराबाद के निवासी सैयद सैफुल्लाह के परिजनों को तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव ने वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इस गोलीकांड में चार लोगों की मौत हो गई थी। तेलंगाना सरकार सैयद सैफुल्लाह के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक डबल बेडरूम का घर भी प्रदान करेगी।
दरअसल तेलंगाना विधानसभा सत्र के दौरान एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार से मृतक सैयद सैफुल्लाह के परिवार को मदद देने का अनुरोध किया। अकबरुद्दीन ओवैसी ने रेलवे पुलिस बल के सिपाही चेतन सिंह के जघन्य कृत्य की निंदा भी की। विधानसभा सत्र के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने बताया कि सैयद सैफुल्लाह अजमेर दरगाह गए थे और वह मुंबई के रास्ते घर वापस जा रहे थे। अकबरुद्दीन ओवेसी ने कहा, "सैफुल्लाह के तीन बच्चे हैं। मैं राज्य सरकार से परिवार को सरकारी नौकरी, एक डबल बेडरूम का घर और कुछ वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं। इससे हम सांप्रदायिक राजनीति करने वाले लोगों को एक मजबूत संदेश दे पाएंगे।"
जवाब में तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीबारी की घटना बहुत दुखद है। राज्य सरकार सैयद सैफुल्लाह के परिवार को तुरंत नौकरी और एक डबल बेडरूम का घर प्रदान करेगी।
बता दें कि आरपीएफ जवान चेतन सिंह ने बीते सोमवार को जयपुर-मुंबई ट्रेन में मुंबई के पालघर रेलवे स्टेशन के पास अपने वरिष्ठ सहकर्मी टीका राम मीणा सहित सफर कर रहे तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई थी। रेलवे बोर्ड ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सोमवार को हुई घटना की व्यापक स्तर पर जांच करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।