Jaipur-Mumbai train firing: ट्रेन में गोलीबारी की जांच के लिए मुंबई पहुंचे समिति के सदस्य, खंगालेंगे CCTV फुटेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2023 04:54 PM2023-08-01T16:54:13+5:302023-08-01T17:01:20+5:30

कांस्टेबल चेतन सिंह (34) ने पालघर रेलवे स्टेशन के पास अपने स्वचालित हथियार से आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीणा और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

Jaipur-Mumbai train firing Committee members reach Mumbai to probe scanned CCTV footage scanned | Jaipur-Mumbai train firing: ट्रेन में गोलीबारी की जांच के लिए मुंबई पहुंचे समिति के सदस्य, खंगालेंगे CCTV फुटेज

Jaipur-Mumbai train firing: ट्रेन में गोलीबारी की जांच के लिए मुंबई पहुंचे समिति के सदस्य, खंगालेंगे CCTV फुटेज

Highlights जीआरपी ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। रेलवे बोर्ड ने घटना की व्यापक स्तर पर जांच करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

मुंबईः रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल द्वारा ट्रेन में चार लोगों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की जांच के लिए गठित एक उच्चस्तरीय समिति के सदस्य यहां पहुंच गए हैं और उनके मंगलवार को संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करने की संभावना है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि जीआरपी ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सोमवार को हुई घटना की व्यापक स्तर पर जांच करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल चेतन सिंह (34) ने पालघर रेलवे स्टेशन के पास अपने स्वचालित हथियार से आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीणा और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। जांच समिति में पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक और पश्चिम मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि समिति से इस मामले में रेलवे बोर्ड को अगले तीन महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। अन्य यात्रियों द्वारा जंजीर खींचे जाने पर मीरा रोड के पास ट्रेन रुकने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए यात्रियों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम के परिवार को सेवा नियमों के अनुसार बकाया दिया जाएगा।’’

जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जीआरपी अपनी जांच के तहत ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल को पहले नगर निगम द्वारा संचालित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया। उन्होंने कहा कि कि आरोपी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

भाषा इनपुट

Web Title: Jaipur-Mumbai train firing Committee members reach Mumbai to probe scanned CCTV footage scanned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :MumbaiRPFमुंबई