जैन मुनि और संत तरूण सागर जी महाराज की हालत नाजुक, गुरू ने दी समाधि की आज्ञा

By अनुभा जैन | Updated: September 1, 2018 10:05 IST2018-08-31T21:44:25+5:302018-09-01T10:05:39+5:30

गुरू पुष्पदंत सागर ने एक विडियो जारी कर बताया कि तरूण सागर की हालत गंभीर है।

Jain Muni and Sant Tarun Sagar ji Maharaj's condition is fragile; Guru ordered the Samadhi | जैन मुनि और संत तरूण सागर जी महाराज की हालत नाजुक, गुरू ने दी समाधि की आज्ञा

जैन मुनि और संत तरूण सागर जी महाराज की हालत नाजुक, गुरू ने दी समाधि की आज्ञा

जयपुर, 31 अगस्तः जैन मुनि और संत तरूण सागर जी महाराज की हालत गंभीर होती जा रही है। पिछले 20 दिनों से पीलिया से पीडित मुनि ने दवाइयों से भी सुधार नहीं होने पर संथारा लेने की ठान ली है। पीलिया के चलते मुनि को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

डाक्टरों के अनुसार इलाज करके भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं नजर आ रहा था। जिसके बाद तरूण सागर जी ने अपने गुरू पुष्पदंत सागर महाराज की स्वीकृति के बाद अपने अनुयायियों के साथ गुरूवार शाम दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास स्थल आकर संथारा ले लिया। 

गुरू पुष्पदंत सागर ने एक विडियो जारी कर बताया कि तरूण सागर की हालत गंभीर है। साथ ही उन्होने महाराज का समाधि महोत्सव मनाने की अपील की है। खराब तबीयत के चलते वे 15 अगस्त से भक्तों से भी नहीं मिल रहे हैं।

Web Title: Jain Muni and Sant Tarun Sagar ji Maharaj's condition is fragile; Guru ordered the Samadhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे