लाइव न्यूज़ :

जेल में बंद अनिल देशमुख को सरकारी जेजे अस्पताल में करवानी होगी कंधे की सर्जरी, कोर्ट ने निजी अस्पताल का अनुरोध ठुकराया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 13, 2022 17:25 IST

जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को निजी अस्पताल में कंधे की सर्जरी करवाने की अनुमति देने के मामले में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश जारी किया कि उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज की अनुमति नहीं मिलेगी और वो अपने कंधे की सर्जरी सरकारी जेजे अस्पताल में ही करवाएं।

Open in App
ठळक मुद्देअनिल देशमुख को अब कंधे का सर्जरी मुंबई के जेजे अस्पताल में ही करवानी होगीस्पेशल कोर्ट ने अनिल देशमुख के आवेदन को किया खारिज ईडी ने इस मामले में देशमुख के दलीलों का विरोध किया था, जो पिछले साल नवंबर से जेल में बंद हैं

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और जेल में बंद एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख को अब कंधे का सर्जरी मुंबई के जेजे अस्पताल में ही करवानी होगी। इस मामले में उनकी ओर से स्पेशल कोर्ट में दायर याचिका शुक्रवार को खारीज कर दी गई।

74 साल के पूर्व मंत्री देशमुख ने अदालत से अपने उम्र का हवाले देते हुए मांग की थी कि उन्हें कंधे की सर्जरी करवाने के लिए कोर्ट परमिशन दे लेकिन केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशमुख की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वो पहले से मुंबई जेजे अस्पताल में अपने कंधे का इलाज करवा रहे हैं और चूंकि जेजे अस्पताल में सर्जरी की सारी सुविधाएं और डॉक्टर मौजूद हैं। इसलिए कोर्ट अनिल देशमुख को मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज करवाने की इजजात न दे।

स्पेशल कोर्ट ने ईडी की दलीलों के मद्देनजर शुक्रवार को इस मामले में आदेश जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को निजी अस्पताल में कंधे की सर्जरी करने की अनुमति नहीं मिलेगी और वो अपने कंधे की सर्जरी सरकारी जेजे अस्पताल में ही करवाएं।

मामले में देशमुख के वकील ने कोर्ट में कहा था कि अनिल देशमुख निजी अस्पताल का सारा खर्च स्वयं वहन करेंगे और चूंकि वो एक प्रबुद्ध राजनेता हैं, महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री रह चुके हैं। इसलिए कोर्ट इस मामले में उन्हें छूट दे कि वो कंधे का इलाज सरकारी जेजे अस्पताल की जगह किसी निजी अस्पताल में करवा सकें।

अदालत ने इस मामले में ईडी के तर्कों को सही मानते हुए देशमुख के वकील की दलीलों को खागिज करते हुए उनका आवेदन ठुकरा दिया है।

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पिछले साल नवंबर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही अनिल देशमुख न्यायिक हिरासत में मुंबई की जेल में बंद है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शंपने से पहले ही अनिल देशमुख मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के उन आरोपों में फंस चुके थे, जिसमें परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहते हुए कथिततौर पर मुंबई के बार से करोड़ों रुपये की जबरन वसूली के लिए पुलिस विभाग पर दबाव डाल रहे थे।

इस मामले में सीबीआई ने अनिल देशमुख पर केस दर्ज किया था, जिसके कारण उन्हें उद्धव सरकार में गृहमंत्री के पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था।

उस मामले में ईडी ने दावा किया कि अनिल देशमुख ने गृहमंत्री के पद का का दुरुपयोग करते हुए मुंबई के विभिन्न बारों से 4.70 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की थी और इस पैसों को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये नागपुर स्थित देशमुख के श्री साईं शिक्षण संस्थान को ट्रांसफर किया गया था। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :अनिल देशमुखप्रवर्तन निदेशालयमुंबईसीबीआईCBI
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि