‘जय भीम’ सिर्फ मनोरंजक नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण फिल्म है: सूर्या

By भाषा | Updated: October 31, 2021 16:33 IST2021-10-31T16:33:42+5:302021-10-31T16:33:42+5:30

'Jai Bheem' not just entertaining but an important film: Suriya | ‘जय भीम’ सिर्फ मनोरंजक नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण फिल्म है: सूर्या

‘जय भीम’ सिर्फ मनोरंजक नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण फिल्म है: सूर्या

(जस्टिन राव)

मुंबई, 31 अक्टूबर दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘जय भीम’ सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जो एक समुदाय के न्याय की तलाश से संबंधित कई महत्वपूर्ण सवाल करती है।

यह फिल्म 90 के दशक में तमिलनाडु में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें इरुलुर आदिवासी समुदाय के एक जोड़े सेंगगेनी और राजकन्नू की कहानी है। राजकन्नू को जब झूठे आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और बाद में जब वह पुलिस हिरासत से लापता हो जाता है तो उसकी पत्नी उसकी तलाश के लिए वकील चंद्रू (सूर्या द्वारा निभाया गया किरदार) का सहारा लेती है।

जूम माध्यम से हुई बातचीत में 46 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनका रुझान अब ‘जय भीम’ जैसी फिल्मों की तरफ ज्यादा है क्योंकि इससे समाज में महत्वपूर्ण मुद्दे पर बातचीत शुरू होती है।

सूर्या ने साक्षात्कार में कहा कि वह अब कठिन सवाल को चुनते हैं और उसके जवाब चाहते हैं या कम से कम यह चाहते हैं कि लोग इस पर सोचें। उन्होंने कहा कि यह पेचीदा स्थितियों में घुसने जैसा है। अभिनेता ने कहा कि वह जब एक विषय उठाते हैं तो यह सोचते हैं कि क्या वह लोगों को इससे जोड़ पा रहे हैं या नहीं।

इस फिल्म का निर्देशन टी. एस. ज्ञानवेल ने किया है और इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो उत्पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए तमाम बाधाओं के बाद भी खड़ा होता है। इस फिल्म में प्रकाश राज, राव रमेश, रजीशा विजयन समेत अन्य कलाकार हैं।

फिल्म समाज के पटल पर गौण दिखने वाले समुदाय पर है लेकिन सूर्या का कहना है कि यह फिल्म आधुनिक राजनीति पर टिप्पणी नहीं है। यह फिल्म 1995 के बाद के घटनाक्रम से कहीं ज्यादा है…निश्चित तौर पर यह कुछ निश्चित चीजों के बारे में काफी लोगों को प्रेरित करेगी। इसमें यह दिखाया गया है कि न्यायपालिका और पुलिस विभाग को न्याय दिलाने के लिए किस तरह से साथ-साथ काम करना चाहिए। यह फिल्म ऑनलाइन प्रसारण मंच प्राइम वीडियो पर दो नवंबर को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Jai Bheem' not just entertaining but an important film: Suriya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे