दिल्ली में बुधवार रात अमित शाह व नेशनल सेक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल की मुलाकात जम्मू-कश्मीर पहाड़ी सांस्कृतिक और कल्याण मंच के प्रतिनिधियों से हुई। इस मुलाकात के दौरान मंच के सदस्य मुर्तज़ा खान भी मौजूद रहे।
उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि हमने गृह मंत्री से मुलाकात की और हमने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने विशेष रूप से शेड्यूल ट्राइब को 'पहाड़ी' समुदाय का दर्जा देने की मांग की। मुर्तजा ने कहा कि पिछले 35-40 साल समय से मामला लंबित है ।
मुर्तजा खान ने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह हमारी चिंता पर ध्यान देंगे और इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी बैठक में गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी मौजूद थे। हमें आश्वासन दिया गया था कि हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।