केरल में आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या

By भाषा | Updated: January 28, 2021 12:55 IST2021-01-28T12:55:32+5:302021-01-28T12:55:32+5:30

IUML worker murdered in Kerala | केरल में आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या

केरल में आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या

मलाप्पुरम (केरल), 28 जनवरी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक कार्यकर्ता पर कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार मध्यरात्रि में नीलांबुर में केजाट्टूर ओरावुमपरम के निकट हुई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद समीर (26) को निकट के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बृहस्पतिवार तड़के उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक हत्या है, जिसे माकपा कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के बाद यूडीएफ कार्यकर्ताओं को लगातार माकपा कार्यकर्ता परेशान कर रहे हैं। उन्होंने घटना की विस्तृत जांच की मांग की है। आईयूएमएल के नेताओं ने भी इस हत्या के लिए वामपंथी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है।

हालांकि माकपा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि दो समूहों के बीच झगड़े के बाद यह घटना हुई है और पार्टी का इस अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में वामपंथी कार्यकर्ताओं और लीग कार्यकर्ताओं के बीच तनाव चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IUML worker murdered in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे