अयोध्या मुद्दे पर सोनिया से मिले आईयूएमएल के नेता, कहा-सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन निराश
By भाषा | Updated: November 20, 2019 20:49 IST2019-11-20T20:49:46+5:302019-11-20T20:49:46+5:30
आईयूएमएल केरल में कांग्रेस की सहयोगी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपना रुख स्पष्ट जाहिर किया। हमारा रुख स्पष्ट है कि हम उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन निराश हैं। हम पुनर्विचार याचिका दायर करने के भी समर्थन में हैं।’’

ऐसी खबरें हैं कि केरल की इस पार्टी को राज्य में कांग्रेस से तालमेल के अभाव की शिकायत है।
अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। सोनिया से मुलाकात करने वाले आईयूएमएल के शिष्टमंडल में शामिल रहे पार्टी सांसद नवास कानी के मुताबिक उनकी पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष अयोध्या मामले पर अपना रुख जाहिर किया।
आईयूएमएल केरल में कांग्रेस की सहयोगी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपना रुख स्पष्ट जाहिर किया। हमारा रुख स्पष्ट है कि हम उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन निराश हैं। हम पुनर्विचार याचिका दायर करने के भी समर्थन में हैं।’’
दरअसल, कांग्रेस का रुख इस मामले पर आईयूएमएल से उलट है। पार्टी ने अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं। कानी ने कहा कि सोनिया के साथ कश्मीर की स्थिति और आर्थिक मंदी पर भी चर्चा हुई।
सोनिया से मुलाकात करने वाले आईयूएमएल के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के अध्यक्ष कादर मोहिदीन, पार्टी सांसद पीके कुनलिकुट्टी और ईटी मोहम्मद बशीर भी मौजूद थे। आईयूएमएल नेताओं ने सोनिया गांधी से उस वक्त मुलाकात की है, जब ऐसी खबरें हैं कि केरल की इस पार्टी को राज्य में कांग्रेस से तालमेल के अभाव की शिकायत है।