IUML नेता ने ट्रांसजेंडर व्यक्ति द्वारा बच्चे को जन्म देने के दावे बताया ‘खोखला’, कहा- इस पर विश्वास करने वाले लोग ‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं’

By भाषा | Published: February 13, 2023 03:04 PM2023-02-13T15:04:44+5:302023-02-13T15:17:28+5:30

आपको बता दें कि जिया पावल ने हाल ही में अपने साथी जाहद के गर्भ धारण करने की घोषणा की थी और दावा किया था कि यह भारत में ऐसा पहला मामला है। जानकारी के लिए बता दें कि दंपति को 8 फरवरी को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चा हुआ था।

IUML leader mk muneer terms claims transgender couple giving birth as false says people who believe in it live in imaginary world | IUML नेता ने ट्रांसजेंडर व्यक्ति द्वारा बच्चे को जन्म देने के दावे बताया ‘खोखला’, कहा- इस पर विश्वास करने वाले लोग ‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं’

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsआईयूएमएल के वरिष्ठ नेता एम.के. मुनीर ने ट्रांसजेंडर को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कपल द्वारा बच्चा पैदा करने के दावे को गलत और ‘खोखला’ बताया है। इस पर उन्होंने यह भी कहा है कि इस पर विश्वास करने वाले लोग ‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं।’

तिरुवनन्तपुरम:इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता एम.के. मुनीर ने केरल में एक ट्रांसजेंडर द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबरों के पीछे के तर्क पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह के दावे में विश्वास करते हैं, वे ‘‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं।’’ 

आपको बता दें कि केरल में ट्रांसजेंडर समुदाय ने ट्रांसजेंडर जोड़े जिया पावल और जाहद को पिछले हफ्ते बच्चा होने का जश्न मनाया था। मुनीर ने कहा है कि समलैंगिक जोड़े को कभी बच्चा नहीं हो सकता है। 

आईयूएमएल नेता ने इस दावे को बताया "खोखला"

आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता एम.के. मुनीर ने इस दावे को "खोखला" करार दिया है कि जिस व्यक्ति ने केरल में बच्चे को जन्म दिया था, वह एक ट्रांसजेंडर था। गौरतलब है कि जिया पावल ने हाल ही में अपने साथी जाहद के गर्भ धारण करने की घोषणा की थी और दावा किया था कि यह भारत में ऐसा पहला मामला है। जानकारी के लिए बता दें कि दंपति को 8 फरवरी को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चा हुआ था। 

ऐसी बातों में विश्वास रखने वाले लोग ‘‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं।’’- मुनीर

मुनीर ने रविवार को यहां विस्डम इस्लामिक कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो लोग इस तरह के चमत्कारों में विश्वास करते हैं, वे काल्पनिक दुनिया में जीते हैं।’’ राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बच्चे को जन्म दिया वह वास्तव में एक महिला थी। 

Web Title: IUML leader mk muneer terms claims transgender couple giving birth as false says people who believe in it live in imaginary world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे