ITR Form 2023: इनकम टैक्स फाइलिंग की इन तारीखों को अभी करें नोट, दाखिल करने से पहले जान लें पूरी डिटेल

By अंजली चौहान | Published: July 6, 2023 02:50 PM2023-07-06T14:50:17+5:302023-07-06T14:53:03+5:30

क्या आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख तक इंतजार कर रहे हैं? टैक्स पोर्टल पर भारी ट्रैफिक के कारण होने वाली संभावित समस्याओं से सावधान रहें। समय सीमा की पूरी सूची यहां देखें।

ITR Form 2023 Note these dates of income tax filing now know full details before filing income tax Return | ITR Form 2023: इनकम टैक्स फाइलिंग की इन तारीखों को अभी करें नोट, दाखिल करने से पहले जान लें पूरी डिटेल

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsआयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है सभी धारकों के लिए आखिरी तारीख अलग-अलग है किसी फर्म में भागीदार टीपी ऑडिट के अधीन हैं तो आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है।

ITR Form 2023: इस समय वित्त वर्ष 2022-23 के तहत देश में इनकम टैक्स फाइलिंग का महीना चल रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न करने  की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। जिन करदाताओं का आकलन वर्ष 2023-24 के लिए ऑडिट नहीं होता है, उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई ही है।

हालांकि, देश में विभिन्न प्रकार के करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की तारीखे अलग-अलग होती हैं। ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है कि आपकी फाइलिंग के लिए समय सीमा क्या निर्धारित की गई है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए यही बताने वाले हैं। 

ईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 

जिन करदाताओं के खातों का ऑडिट नहीं हुआ है उनके रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है। 

किसी फर्म में भागीदार टीपी ऑडिट के अधीन हैं तो आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है।

करदाताओं को ट्रांसफर प्राइसिंग (टीपी) ऑडिट रिपोर्ट (फॉर्म नंबर 3सीईबी) दाखिल करना आवश्यक है जिसके लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है। 

जिन कंपनियों को टीपी ऑडिट की आवश्यकता नहीं है (फॉर्म नंबर 3सीईबी) उनके आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है।

किसी फर्म में साझेदारों के पति-पत्नी टीपी ऑडिट के अधीन हैं। आईटीआर दाखिल करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है। इसके अतिरिक्त, यदि पति या पत्नी धारा 5ए के अधीन हैं, तो समय सीमा 30 नवंबर 2023 रहती है।

आयकर अधिनियम या किसी अन्य कानून के तहत ऑडिट किए गए खाते पर  आईटीआर दाखिल करने की आखिरी डेट  31 अक्टूबर 2023 है।

वे व्यक्ति जो ऑडिट के अधीन किसी फर्म वाले व्यक्ति के पति/पत्नी हैं और धारा 5 प्रावधानों के अंतर्गत आते हैं उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है।

ऑडिटेड खातों वाली फर्म में भागीदार धारकों के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है।

इसके अलावा, अन्य सभी मामलों (मुख्य रूप से वेतनभोगी करदाताओं और ऑडिट की आवश्यकता नहीं रखने वाले व्यक्तियों) के लिए, आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है, यानी, चालू माह की समय सीमा।

बता दें कि सभी करदाता विलंब शुल्क या जुर्माने से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले अपना आईटीआर दाखिल करें।

Web Title: ITR Form 2023 Note these dates of income tax filing now know full details before filing income tax Return

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे