पार्टी पदाधिकारी के खिलाफ आईटी छापेमारी: विस्तृत जानकारी मिलने के बाद जवाब दूंगा: हासन

By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:21 IST2021-03-18T16:21:37+5:302021-03-18T16:21:37+5:30

IT raid against party officer: I will reply after getting detailed information: Haasan | पार्टी पदाधिकारी के खिलाफ आईटी छापेमारी: विस्तृत जानकारी मिलने के बाद जवाब दूंगा: हासन

पार्टी पदाधिकारी के खिलाफ आईटी छापेमारी: विस्तृत जानकारी मिलने के बाद जवाब दूंगा: हासन

कोयंबटूर, 18 मार्च मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि तिरुपुर में पार्टी के एक पदाधिकारी के परिसरों पर आयकर (आईटी) के छापे राजनीति से प्रेरित हो सकते हैं।

अभिनेता से नेता बने हासन ने कहा कि वह विभाग से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद जवाब देंगे।

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या बुधवार को की गई छापेमारी राजनीति से प्रेरित है या उन पर दबाव बनाने के लिए है, तो हासन ने कहा कि उन्हें पहले विस्तृत जानकारी लेने दीजिए। इसके बाद वह जवाब देंगे।

उन्होंने बताया कि पार्टी का घोषणा पत्र जल्द ही जारी किया जायेगा।

हासन ने दावा किया कि दो साल पहले उन्होंने जो भी कहा था, उसे अन्य दलों के घोषणा पत्रों में स्थान मिला है।

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों में हासन कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IT raid against party officer: I will reply after getting detailed information: Haasan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे