अफगानिस्तान में तालिबान को मान्यता देनी है या नहीं, यह तय करना भारत सरकार का काम : अखाड़ा परिषद
By भाषा | Updated: August 20, 2021 21:58 IST2021-08-20T21:58:22+5:302021-08-20T21:58:22+5:30

अफगानिस्तान में तालिबान को मान्यता देनी है या नहीं, यह तय करना भारत सरकार का काम : अखाड़ा परिषद
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को मान्यता देनी है या नहीं यह तय करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है लेकिन इस समय देश में रहते हुए तालिबान का समर्थन करने वाले राष्ट्रद्रोही हैं और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। महंत गिरि ने कहा, ‘‘तालिबान का समर्थन करना देशद्रोह है और ऐसा करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’’ उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) के गठन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कदम का स्वागत करते हुए महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि इससे इन जिलों में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाने वालों के खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।