जाहिर सी बात है कि भारत विरोधी विचारधारा वाले कांग्रेस में शामिल होंगे: भाजपा

By भाषा | Updated: September 28, 2021 23:00 IST2021-09-28T23:00:26+5:302021-09-28T23:00:26+5:30

It is obvious that those with anti-India ideology will join Congress: BJP | जाहिर सी बात है कि भारत विरोधी विचारधारा वाले कांग्रेस में शामिल होंगे: भाजपा

जाहिर सी बात है कि भारत विरोधी विचारधारा वाले कांग्रेस में शामिल होंगे: भाजपा

नयी दिल्ली, 28 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि यह स्वाभाविक और स्पष्ट है कि वे सभी जिनकी भारत विरोधी विचारधारा है, वे विपक्षी दल में शामिल होंगे क्योंकि यह ‘‘विभाजनकारी और भारत विरोधी ताकतों का पर्याय है।’’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता कुमार यहां राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए जबकि गुजरात से निर्दलीय विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवानी भी ‘वैचारिक रूप से’ कांग्रेस के साथ जुड़े और उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव वह पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “यह स्वाभाविक और स्पष्ट है कि कांग्रेस उन सभी लोगों की पहली पसंद होगी जिनकी विचारधारा भारत विरोधी है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की विभाजनकारी और भारत विरोधी विचारधारा है और इसलिए वह कन्हैया कुमार जैसे नेताओं का स्वागत कर रही है।

भाटिया ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी, उसका नेतृत्व और उसकी विचारधारा भारत विरोधी और विभाजनकारी ताकतों का पर्याय बन गई है और इसलिए वह कन्हैया कुमार जैसे नेताओं का स्वागत कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is obvious that those with anti-India ideology will join Congress: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे