दुनिया की नामचीन हस्तियों का किसानों आंदोलन को समर्थन देना गर्व की बात: मोर्चा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:03 IST2021-02-03T20:03:53+5:302021-02-03T20:03:53+5:30

It is a matter of pride for celebrities of the world to support the farmers' movement: Morcha | दुनिया की नामचीन हस्तियों का किसानों आंदोलन को समर्थन देना गर्व की बात: मोर्चा

दुनिया की नामचीन हस्तियों का किसानों आंदोलन को समर्थन देना गर्व की बात: मोर्चा

नयी दिल्ली, तीन फरवरी संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को कहा कि दुनिया की नामचीन हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन देना गर्व की बात है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार उनका दर्द नहीं समझ रही है।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया था।

एसकेएम के नेता दर्शन पाल की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “एक तरफ यह गर्व का विषय है कि दुनिया की नामचीन हस्तियां किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार किसानों का दर्द नहीं समझ रही है और कुछ लोग तो शांतिपूर्ण किसानों को आतंकवादी बता रहे हैं।”

मोर्चा की ओर से यह भी दावा किया गया कि आंदोलन हर दिन तेज होता जा रहा है।

वक्तव्य में कहा गया, “उत्तर प्रदेश में किसान महापंचायतों में बड़ा समर्थन मिलने के बाद किसानों ने मध्य प्रदेश के डबरा और फूलबाग, राजस्थान के मेहंदीपुर और हरियाणा के जींद में महापंचायत आयोजित की। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आएंगे।”

वक्तव्य में कहा गया कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर प्रतिदिन राजस्थान और पंजाब से किसान आ रहे हैं।

वक्तव्य में मोर्चा की ओर से कहा गया कि पलवल बॉर्डर पर किसानों ने पुनः धरना शुरू कर दिया है और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से कई किसान आने वाले दिनों में आंदोलन में शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is a matter of pride for celebrities of the world to support the farmers' movement: Morcha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे