संसद में उठा डाक्टरों पर हमले का मुद्दा, बीजेपी सदस्य ने कहा- कोर्ट में होनी चाहिए त्वरित सुनवाई 

By भाषा | Published: June 21, 2019 03:01 PM2019-06-21T15:01:47+5:302019-06-21T15:01:47+5:30

महात्मे ने मांग की कि अस्पतालों में ‘‘पैनिक बटन’’ की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जा सके। अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यनाथन ने कावेरी नदी के पानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र से कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की मांग की।

issue of attack on doctors raised in the parliament, BJP member said court prompt hearing | संसद में उठा डाक्टरों पर हमले का मुद्दा, बीजेपी सदस्य ने कहा- कोर्ट में होनी चाहिए त्वरित सुनवाई 

संसद में उठा डाक्टरों पर हमले का मुद्दा, बीजेपी सदस्य ने कहा- कोर्ट में होनी चाहिए त्वरित सुनवाई 

राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा के एक सदस्य ने पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में डाक्टरों पर हमले का मुद्दा उठाया और मांग की कि ऐसे मामलों की सुनवाई त्वरित अदालतों में होनी चाहिए। भाजपा के विकास महात्मे ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार इस मुद्दे से ठीक से नहीं निपट सकी। तृणमूल कांग्रेस सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने महात्मे की बात पर आपत्ति जताने का प्रयास किया लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।

महात्मे ने मांग की कि अस्पतालों में ‘‘पैनिक बटन’’ की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जा सके। अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यनाथन ने कावेरी नदी के पानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र से कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की मांग की।

उन्होंने तमिलनाडु में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए नदी के पानी का वितरण किए जाने की मांग की। शून्यकाल में ही भाकपा के डी राजा ने आरोप लगाया कि केंद्र तमिल भाषा को तवज्जो नहीं दे रहा है और आकाशवाणी में भारतीय भाषा इकाइयों को बंद किया जा रहा है। कांग्रेस के टी सुब्बीरामी रेड्डी ने मांग की कि सरकारी इमारतों में आग की घटनाओं पर काबू के लिए जरूरी नियम बनाए जाएं।

 उन्होंने पिछले दिनों सूरत के एक कोचिंग संस्थान और राजधानी के करोलबाग इलाके में एक होटल में आग लगने की घटनाओं का जिक्र किया। शून्यकाल में ही तृणमूल कांग्रेस की शांता छेत्री, इनेलो के राम कुमार कश्यप आदि ने भी लोक महत्व के अलग अलग मुद्दे उठाए।

Web Title: issue of attack on doctors raised in the parliament, BJP member said court prompt hearing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे