ISSF World Cup, Lime: चीन की याओ कियानक्सुन और मनु भाकर को हराकर सुरुचि इंदर सिंह ने जीता गोल्ड, 3 साल बाद सौरव ने जीता कांस्य, अंक तालिका में नंबर-1 भारत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2025 13:01 IST2025-04-16T13:00:25+5:302025-04-16T13:01:18+5:30

ISSF World Cup, Lime: सुरुचि इंदर सिंह ने यहां 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

ISSF World Cup, Lime Suruchi Inder Singh and Manu Bhaker clinched gold silver medals 10m air pistol Saurabh Chaudhary won first individual medal since 2022 bagging bronze | ISSF World Cup, Lime: चीन की याओ कियानक्सुन और मनु भाकर को हराकर सुरुचि इंदर सिंह ने जीता गोल्ड, 3 साल बाद सौरव ने जीता कांस्य, अंक तालिका में नंबर-1 भारत

file photo

Highlights2022 के बाद से आईएसएसएफ विश्व कप में अपना पहला व्यक्तिगत पदक जीता।मनु भाकर ने रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत का दबदबा सुनिश्चित किया। सुरुचि ने 24 शॉट के फाइनल में 243.6 का स्कोर बनाकर मनु को 1.3 अंक से पीछे छोड़ा।

लीमाः भारतीय निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह और मनु भाकर ने पेरू के लीमा में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीत लिया है। 18 वर्षीय सुरुचि 582 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि मनु ने 578 स्कोर करके अंतिम आठ में जगह बनाई। फाइनल में सुरुचि ने कुल 243.6 अंक बनाए और अपनी दोहरी ओलंपिक पदक विजेता हमवतन मनु को 1.3 अंकों के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले दिन में सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर 2022 के बाद से आईएसएसएफ विश्व कप में अपना पहला व्यक्तिगत पदक जीता। सुरुचि इंदर सिंह ने यहां 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

जबकि पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर ने रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत का दबदबा सुनिश्चित किया। ब्यूनस आयर्स में हाल में साल के पहले विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा के झज्जर की निवासी 18 वर्षीय सुरुचि ने 24 शॉट के फाइनल में 243.6 का स्कोर बनाकर मनु को 1.3 अंक से पीछे छोड़ा।

चीन की याओ कियानक्सुन ने कांस्य पदक जीता। सुरुचि और मनु के पोडियम पर पहुंचने का मतलब था कि भारत ने इस दिन प्रत्येक रंग का एक पदक जीता, जिसमें पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के निशानेबाज सौरभ चौधरी का कांस्य पदक भी शामिल है। पेरू की राजधानी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन के कारण भारत तीन पदकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया।

उसके बाद चीन का नंबर आता है जिसने पुरुषों की एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में 60 शॉट के क्वालिफिकेशन राउंड में सुरुचि ने 582 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि मनु ने 578 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। भारत की एक अन्य निशानेबाज सैन्यम 571 अंक के साथ 11वें स्थान पर रही। सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स में सौरभ के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य भी जीता था।

Web Title: ISSF World Cup, Lime Suruchi Inder Singh and Manu Bhaker clinched gold silver medals 10m air pistol Saurabh Chaudhary won first individual medal since 2022 bagging bronze

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे