इसरो ने प्रकाश कणों पर भेजा संदेश, ‘फ्री-स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन’ का सफल परीक्षण

By भाषा | Updated: March 22, 2021 22:55 IST2021-03-22T22:55:00+5:302021-03-22T22:55:00+5:30

ISRO sends message to light particles, successful test of 'free-space quantum communication' | इसरो ने प्रकाश कणों पर भेजा संदेश, ‘फ्री-स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन’ का सफल परीक्षण

इसरो ने प्रकाश कणों पर भेजा संदेश, ‘फ्री-स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन’ का सफल परीक्षण

बेंगलुरु, 22 मार्च भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि उसने देश में पहली बार 300 मीटर की दूरी तक ‘फ्री स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन’ प्रौद्योगिकी का सफल परीक्षण किया है।

इसने कहा कि प्रदर्शन में ‘क्वांटम-की कूट संकेतों’ का इस्तेमाल कर सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंस को शामिल किया गया।

इस परीक्षण के बाद कहा जा सकता है कि इसरो ने एक तरह से प्रकाश कणों के जरिए संदेशों को बेहद सुरक्षित ढंग से एक स्थान से अन्यत्र भेजने में विशेषज्ञता प्राप्त कर ली है।

इसरो ने एक बयान में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

क्वांटम तकनीक की विशेषता यह है कि इसके जरिए भेजे गए संदेशों को कोई हैक नहीं कर सकता जिसे ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन’ प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है।

इस बेहद महत्वपूर्ण तकनीक का प्रदर्शन अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर में किया गया।

परीक्षण रात में किया गया जिससे कि सूर्य का प्रकाश सीधे इसे प्रभावित न कर सके।

इस प्रौद्योगिकी को ‘क्वांटम क्रिप्टोग्राफी’ भी कहा जाता है जिसमें संदेशों को प्रकाश कणों में तब्दील कर इस तरह सुरक्षित तरीके से भेजा जाता है कि इन्हें कोई हैक नहीं कर सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISRO sends message to light particles, successful test of 'free-space quantum communication'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे