Israel-Hamas war: बीजेपी सांसद बोले- हमास का समर्थन करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2023 14:46 IST2023-10-15T14:45:27+5:302023-10-15T14:46:35+5:30

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा है कि भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति है कि विश्वभर में कहीं भी किसी भी प्रकार का आतंकवाद हो, तो उसका खुलकर विरोध किया जाए।

Israel-Hamas war BJP MP said Government will deal strictly with those supporting Hamas | Israel-Hamas war: बीजेपी सांसद बोले- हमास का समर्थन करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवींद्र कुशवाहा

Highlightsहमास को समर्थन देने पर बीजेपी सांसद नाराजकहा- आतंकवादियों के साथ सहानुभूति नहीं होनी चाहिएकहा- हमास का समर्थन करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार

Israel-Hamas war: इजराइल और हमास में जारी संघर्ष के बीच सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा है कि हमास के समर्थन में जो लोग भी इस तरह के गलत मुद्दे को लेकर देश के अंदर अव्यवस्था पैदा करने का काम करेंगे, भारत और उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी सख्ती के साथ उनसे निपटेगी।

बलिया में शनिवार शाम बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कुशवाहा ने कहा, "भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति है कि विश्वभर में कहीं भी किसी भी प्रकार का आतंकवाद हो, तो उसका खुलकर विरोध किया जाए। हमास ने जिस तरह इजराइल के अंदर घुसकर आतंकवादी हमले किए, निर्दोष लोगों को बर्बरतापूर्वक मारा और महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, उसे देखकर मानवता शर्मसार हो गई है।"

भाजपा सांसद ने कहा, "इन सारी चीजों को देखते हुए आतंकवादियों के साथ विश्व के अंदर किसी भी तरह की कोई भी सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। इसी नीति पर काम करते हुए मोदी सरकार ने इजराइल का समर्थन किया है, क्योंकि शुरुआत हमास ने की थी। इजराइल अपनी रक्षा के लिए हमास पर पूरी ताकत के साथ आक्रमण कर रहा है।"

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कुछ लोगों की आदत है कि अगर यूनान में कुरान के खिलाफ कुछ कह दिया गया, तो यहां बवाल और दंगा शुरू हो जाता है। कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि हिंदुस्तान में चैन से नहीं रहना है और ऐसे लोगों को चैन से रखने का काम मोदी जी और योगी (योगी आदित्यनाथ) जी की सरकारें भरपूर तरीके से कर रही हैं।

भाजपा सांसद ने जातीय जनगणना का विरोध किया। उन्होंने सवाल किया, "जातीय जनगणना किस बात की होगी, मुलायम सिंह यादव व उनके परिवार को, लालू यादव व उनके परिवार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए? या फिर सामान्य या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बने, उसे शासन में प्रतिनिधित्व व नौकरी में आरक्षण मिले, इसलिए जाति जनगणना होनी चाहिए?"

(इनपुट - भाषा)

Web Title: Israel-Hamas war BJP MP said Government will deal strictly with those supporting Hamas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे