कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:48 IST2021-04-06T21:48:55+5:302021-04-06T21:48:55+5:30

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे कोरोना वायरस से संक्रमित
बेंगलुरु, छह अप्रैल कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खंड्रे ने ट्वीट किया, ‘‘ हल्के लक्षण दिखने के बाद ही, मैंने जांच कराई और मैं संक्रमित पाया गया हूं। डरने की कोई बात नहीं है। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं और मेरा इलाज जारी है।’’
खंड्रे ने पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए लोगों से जांच कराने और एहतियात बरतने का आग्रह किया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए खंड्रे जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।