आईएसए, यूएनएफसीसीसी ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने पर समझौता किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:43 IST2021-11-12T20:43:23+5:302021-11-12T20:43:23+5:30

ISA, UNFCCC sign agreement to fight climate change | आईएसए, यूएनएफसीसीसी ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने पर समझौता किया

आईएसए, यूएनएफसीसीसी ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने पर समझौता किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन में एक समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए।

आईएसए ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ने वैश्विक प्रयासों के साथ महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कार्रवाई के क्रियान्वयन में पक्षों के साथ मिलकर काम करने तथा उनका सहयोग करने के लिए सीओपी26 में आज समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’

बयान के अनुसार, आईएसए के महानिदेशक अजय माथुर और यूएनएफसीसीसी के उप कार्यकारी सचिव ओवैस सरमद ने समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार, दोनों संस्थान ऊर्जा क्षेत्र में उपचारात्मक कदम के क्रियान्वयन के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सचिवालय के साथ कई गतिविधियां संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे।

आईएसए अंतर सरकारी संधि आधारित अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका काम सौर ऊर्जा के लिए वित्तपोषण और प्रौद्योगिकी की लागत को कम करने में मदद करके वैश्विक सौर वृद्धि को बढ़ावा देना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISA, UNFCCC sign agreement to fight climate change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे