क्या अरविंद केजरीवाल का हो रहा उत्पीड़न? सीबीआई द्वारा भेजे गए समन पर कपिल सिब्बल का आरोप
By अंजली चौहान | Updated: April 15, 2023 10:30 IST2023-04-15T10:29:04+5:302023-04-15T10:30:05+5:30
शनिवार को एक ट्वीट के जरिए सिब्बल ने जांच एजेंसी के कदम को 'उत्पीड़न' करार दिया है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के जांच को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। मामले की जांच के लिए अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन के बाद अब सियासती पारा भी काफी चढ़ गया है।
सीएम केजरीवाल की 'आप' पार्टी इस जांच का विरोध करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है। वहीं, अब इस विवाद में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की भी एंट्री हो गई है।
शनिवार को एक ट्वीट के जरिए सिब्बल ने जांच एजेंसी के कदम को 'उत्पीड़न' करार दिया है। दरअसल, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को सीबीआई द्वारा तलब किया गया है।
CBI summons Kejriwal
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 15, 2023
BJP says :
Law on course
My take :
Persecution on course !
कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा, "सीबीआई ने केजरीवाल को समन भेजा है। भाजपा का कहना है कि ये कानूनी तरीका है, मेरी राय है ये निश्चित रूप से उत्पीड़न है।"
वहीं, इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री को 'मनगढ़ंत' आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार करने की साजिश कर रही है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने सीबीआई की कार्रवाई को सही ठहराते हुए इसका स्वागत किया है।
बता दें कि जांच एजेंसियों द्वारा आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामला साल 2021-22 का है जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा नई आबकारी नीति लागू की गई थी।
इस नीति के तहत 'आप' सरकार पर शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए डीलरों का पक्ष लिया था, जिन्होंने कथित तौर पर रिश्वत दी थी, इस आरोप का आप लगातार विरोध करती आ रही है।