तेजस एक्सप्रेस ट्रेन हुई दो घंटे लेट, अब IRCTC यात्रियों को देगा 4 लाख रुपये से अधिक का हर्जाना, जानें पूरा मामला
By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2021 08:03 IST2021-08-25T07:52:46+5:302021-08-25T08:03:50+5:30
तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के एक घंटे की देरी के लिए 100 रुपये और दो घंटे या उससे अधिक की देरी के लिए 250 रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है।

तेजस एक्सप्रेस हुई लेट, अब यात्रियों को मिलेगा मुआवजा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने कहा है कि वह शनिवार और रविवार को तेजस एक्सप्रेस के लेट होने की वजह से 2035 यात्रियों को करीब 4.5 लाख का मुआवजा देगी।
भारी बारिश के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल होने की वजह से तेजस एक्सप्रेस शनिवार को करीब ढाई घंटे की देरी से पहुंची थी। वहीं, रविवार को भी लखनऊ-दिल्ली तेजस करीब एक घंटे से अधिक लेट रहा था।
दरअसल ऐसा प्रावधान है कि तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के एक घंटे की देरी के लिए 100 रुपये और दो घंटे या उससे अधिक की देरी के लिए 250 रुपये का मुआवजा मिलता है। ऐसे में आईआरसीटीसी को यात्रियों को मुआवजे के तौर पर 4,49,600 रुपये वापस करने होंगे।
पहली बार इतने यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुार आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा, 'पहली बार, 1,574 यात्रियों के दावे पर 3,93,500 रुपये वापस किए जाएंगे। रविवार की यात्रा के लिए 561 यात्रियों को देरी के लिए 100 रुपये मिलेंगे। इस तरह कुल 2035 यात्रियों को मुआवजे के तौर पर 4,49,600 रुपये दिए जाएंगे।'
आईआरसीटीसी के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस शनिवार को सुबह 6:10 बजे निर्धारित समय पर लखनऊ जंक्शन से रवाना हुई। हालांकि, सिग्नल फेल होने के कारण ट्रेनों को रोक दिया गया था। इस वजह से तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर दो घंटे देरी से पहुंची। वहीं, लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस भी लेट रही थी।
इस बीच बताते चलें कि दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली की यात्रा ट्रेन से करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। एक सितंबर से पटना से दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस शुरू हो सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधाकारिक सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के अनुसार तैयारी पूरी है और इसे 1 सितंबर से शुरू किया जा सकता है।