इकबाल सिंह लालपुरा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त : सूत्र

By भाषा | Updated: September 8, 2021 22:48 IST2021-09-08T22:48:36+5:302021-09-08T22:48:36+5:30

Iqbal Singh Lalpura appointed chairman of Minorities Commission: Sources | इकबाल सिंह लालपुरा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त : सूत्र

इकबाल सिंह लालपुरा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त : सूत्र

नयी दिल्ली, आठ सितंबर पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लालपुरा अब तक भाजपा के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे और अल्पसंख्यक सिख समुदाय से आते हैं।

लालपुरा 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को विधायी शक्ति मिलने के बाद से इसके अध्यक्ष बनने वाले वाले दूसरे सिख हैं। इससे पहले 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे। ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ही आयोग के अध्यक्ष रहे हैं।

लालपुरा से पहले गैयुरूल हसन रिजवी आयोग के अध्यक्ष थे जिनका कार्यकाल पिछले साल मई में पूरा हो गया था।

आयोग की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल आयोग में एकमात्र सदस्य आतिफ रशीद हैं जो उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पांच सदस्यों के पद खाली हैं। आयोग में अध्यक्ष समेत कुल सात सदस्य होते हैं।

पिछले महीने दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया था कि 30 सितंबर तक अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों के खाली पदों को भरा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iqbal Singh Lalpura appointed chairman of Minorities Commission: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे