आईपीएस अधिकारी संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिख दरकिनार किए जाने की शिकायत की

By भाषा | Updated: March 18, 2021 19:41 IST2021-03-18T19:41:46+5:302021-03-18T19:41:46+5:30

IPS officer Sanjay Pandey wrote a letter to Chief Minister Thackeray complaining of being sidelined | आईपीएस अधिकारी संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिख दरकिनार किए जाने की शिकायत की

आईपीएस अधिकारी संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिख दरकिनार किए जाने की शिकायत की

मुंबई, 18 मार्च हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के महानिदेशक नियुक्त किए गए आईपीएस अधिकारी संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दावा किया है कि उन्हें बार-बार दरकिनार किया जा रहा है।

पहले होम गार्ड्स के महानिदेशक के पद पर नियुक्त पांडेय का तबादला उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास बम विस्फोट से संबंधित मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की गिरफ्तारी के मद्देनजर शीर्ष आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल के दौरान किया गया था।

पत्र में, जिसकी एक प्रति पीटीआई के पास उपलब्ध है, पांडे ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के महानिदेशक, मुंबई पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पदों के लिए भी अनदेखी की गई और उनके जूनियर अधिकारियों को इन पदों पर नियुक्त किया गया।

पांडेय की जगह परम बीर सिंह को डीजी, होम गार्ड्स बनाया गया, जिन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IPS officer Sanjay Pandey wrote a letter to Chief Minister Thackeray complaining of being sidelined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे