INX Media Case: तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 27, 2019 16:13 IST2019-11-27T16:08:54+5:302019-11-27T16:13:40+5:30

सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी।

INX money laundering case: Special court extends P Chidambaram's judicial custody till 11 December | INX Media Case: तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

File Photo

Highlightsआईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार (27 नवंबर) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है।विशेष अदालत ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि कांग्रेस नेता आज न्यायिक खत्म हो रही थी।

आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार (27 नवंबर) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। विशेष अदालत ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि कांग्रेस नेता आज न्यायिक खत्म हो रही थी।

सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। ईडी ने धन शोधन के मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।


सीबीआई ने 15 मई, 2017 को दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपये का धन प्राप्त करने की मंजूरी देने में अनियमितताएं हुई हैं। इसके बाद ईडी ने भी 2017 में ही इस संबंध में धनशोधन का मामला दर्ज किया था।  

इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को तिहाड़ जेल पहुंच कर पी चिदंबरम से मुलाकात की। बताया गया कि दोनों ने करीब 45 मिनट की मुलाकात में पूर्व वित्त मंत्री के प्रति एकजुटता प्रकट की। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी तिहाड़ जा कर चिदंबरम से मुलाकात कर चुके हैं। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी ने भी सोमवार को चिदंबरम से मुलाकात की थी। राहुल और प्रियंका की चिदंबरम से मुलाकात के बाद पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र और सांसद कार्ति ने कहा कि 99 दिन हो गए। 90 दिनों के बाद किसी को हिरासत में रखना अनुचित है। मैं आशा करता हूं कि उच्चतम न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा और वह जल्द घर लौटेंगे। 

कार्ति ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की मुलाकात से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उनसे मुलाकात की। इससे यह संदेश जाता है कि इन हालात में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह मेरे पिता के साथ है, जिन्हें सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की नीयत से निशाना बना रही है।

 

Web Title: INX money laundering case: Special court extends P Chidambaram's judicial custody till 11 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे