INX Media Case: तिहाड़ जेल में बंद हुए पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम, ट्विटर पर यूजर ने सरकार से पूछा- अगला नंबर किसका? 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 5, 2019 09:08 PM2019-09-05T21:08:21+5:302019-09-05T21:08:21+5:30

INX Media Case: पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल में रखा गया है। उन्हें जेल नंबर सात में रखा गया। जेल नंबर सात में आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामले के आरोपियों को रखा जाता है।

INX Media Case: tihar jail trending on twitter after court decision on p chidambaram | INX Media Case: तिहाड़ जेल में बंद हुए पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम, ट्विटर पर यूजर ने सरकार से पूछा- अगला नंबर किसका? 

File Photo

Highlightsआईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गुरुवार (05 अगस्त) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद लोगों ने ट्वीटर पर केंद्र सरकार की जमकर 'क्लास' लगाई है। उज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा था, जिसका चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने विरोध किया।

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गुरुवार (05 अगस्त) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद लोगों ने ट्वीटर पर केंद्र सरकार की जमकर 'क्लास' लगाई है। साथ ही साथ कई लोगों ने सरकार के फेवर में भी ट्वीट किया है, जिसके बाद ट्विटर पर #Tihar टॉप ट्रेंडिंग हो गया।

अन्नी सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'अगला नंबर किसका है?'


एक नोटिड हिस्टोरियन नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है, 'एक बार के गृह मंत्री और गृह मंत्रालय के तत्कालीन डार्लिंग... आज रात तिहाड़ जेल में हैं।'


विपिन कुमार ने ट्वीट किया, 'किसी समय इसने अन्ना हजारे को तिहाड़ भेजा था, आज खुद उस बस में बैठकर जा रहा है।'

एक अन्य ने ट्वीट किया, '14 दिन तिहाड़ जेल में रहेंगे चिंदबरम, अब मंदी में थोड़ी उछाल, जब बेल-जेलवाले आदि तिहा[] जाएंगे तो मंदी मंदी वाले मातम मनाएगें।'

भारत नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'चिदंबरम अब तिहाड़ में गोभी उगाएंगे।'


आपको बता दें कि पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल में रखा गया है। उन्हें जेल नंबर सात में रखा गया। जेल नंबर सात में आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामले के आरोपियों को रखा जाता है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा था, जिसका चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने विरोध किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा। 

सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। चिदंबरम एक ताकतवर नेता हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाना चाहिए। वहीं, चिदंबरम की ओर से मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत का विरोध करते हुए कहा के जांच को प्रभावित करने या उसमें किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने का कोई आरोप नहीं है।

Web Title: INX Media Case: tihar jail trending on twitter after court decision on p chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे