INX मीडिया केस: 106 दिनों की रिहाई पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कही ये बात, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 07:58 AM2019-12-05T07:58:02+5:302019-12-05T07:58:02+5:30

INX Media Case: जेल से छुटने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि वह जेल से बाहर निकलकर खुश हैं। चिदंबरम बुधवार शाम ही तिहाड़ जेल से बाहर आए।

INX Media Case: Former Finance Minister Chidambaram says this on the release of 106 days, will press conference today | INX मीडिया केस: 106 दिनों की रिहाई पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कही ये बात, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

INX मीडिया केस: 106 दिनों की रिहाई पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कही ये बात, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Highlightsचिदंबरम को पहली बार आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था।इस मामले में उन्हें शीर्ष अदालत ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी।

आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार को जमानत दे दी। चिदंबरम 106 दिन की हिरासत के बाद बाहर आए। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 10 जनपथ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले कोर्ट ने निर्देश दिया कि चिदंबरम उसकी अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। 

जेल से छुटने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि वह जेल से बाहर निकलकर खुश हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किए गए। चिदंबरम बुधवार शाम ही तिहाड़ जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारेबाजी की।

जानें पूरा घटनाक्रम 

चिदंबरम को पहली बार आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें शीर्ष अदालत ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। इसी दौरान 16 अक्टूबर को ईडी ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले से मिली रकम से संबंधित धन शोधन के मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था। 

सीबीआई ने 2007 में बतौर वित्त मंत्री चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा 305 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दिये जाने में कथित अनियमितताओं को लेकर 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इस बीच, कांग्रेस ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सच की आखिरकार जीत हुई। 

Web Title: INX Media Case: Former Finance Minister Chidambaram says this on the release of 106 days, will press conference today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे