INX मीडिया केसः विशेष CBI अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को दो दिन की रिमांड पर भेजा, बढ़ीं मुश्किलें

By रामदीप मिश्रा | Published: February 5, 2018 03:56 PM2018-02-05T15:56:31+5:302018-02-05T16:18:39+5:30

आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ-साथ आईएनएक्स मीडिया के पूर्व निदेशक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी भी आरोपी हैं।

INX media case: Court sends Indrani Mukerjea to CBI custody for two days | INX मीडिया केसः विशेष CBI अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को दो दिन की रिमांड पर भेजा, बढ़ीं मुश्किलें

INX मीडिया केसः विशेष CBI अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को दो दिन की रिमांड पर भेजा, बढ़ीं मुश्किलें

शीना बोरा हत्याकांड में जेल की सजा काट रही इंद्राणी मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने हिरासत में लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्हें सोमवार (5 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया और दो दिन की रिमांड पर भी भेज दिया गया। इस मामले में सीबीआई ने पिछले महीने ही इंद्राणी मुखर्जी से पूछताछ भी की थी।

आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ-साथ आईएनएक्स मीडिया के पूर्व निदेशक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी भी आरोपी हैं। इस मामले को लेकर पिछले दिनों सीबीआई कार्ति के ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है। ये कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्तियों पर कई शहरों में की गई गई थी।

आपको बता दें कि कार्ति चिंदबरम पर पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के मुंबई के मीडिया समूह आइएनएक्स को नियमों को ताक पर रखकर विदेश फंड दिलाकर फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था। इसके साथ ही कार्ती चिदंबरम पर 3.5 करोड़ रुपये एफआईपीबी मंजूरी दिलाने के लिए गए थे। इस मामले में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें पी चिदंबरम का नाम नहीं है।

पी चिदंबरम पर कथित तौर पर एफआईपीबी की 18 मई 2007 की बैठक में कंपनी में 4.62 करोड़ रुपये के विदेश प्रत्यक्ष निवेश के लिए एफआईपीबी मंजूरी के आरोप लगे हैं।

सीबीआई के अनुसार आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ एफआईपीबी की शर्तों के उल्लंघन करते हुए कर चोरी के एक मामले को रफा-दफा कराने के लिए कार्ती चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया से रिश्वत ली थी।

Web Title: INX media case: Court sends Indrani Mukerjea to CBI custody for two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे