INX Media Case: हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद पी चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2019 22:30 IST2019-08-21T22:24:15+5:302019-08-21T22:30:26+5:30

पी चिदंबरम को आज रातभर सीबीआई मुख्यालय में रखा जाएगा। उन्हें कल (22 अगस्त) को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

INX Media Case: Congress leader P Chidambaram arrested by cbi Tomorrow will be produced in CBI court | INX Media Case: हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद पी चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी

INX Media Case: हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद पी चिदंबरम गिरफ्तार, आज CBI कोर्ट में होगी पेशी

Highlightsइससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम कांग्रेसमुख्यालय पहुंच कर प्रेस कांफ्रेंस की।पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि मुझे और मेरे सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम को फंसाया गया है।

आईएनएक्स मीडिया मामले में दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आखिरकार सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन्हें उनके दिल्ली के जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें गिरफ्तार करके सीबीआई मुख्यालय लाया गया है। 

पी चिदंबरम को आज रातभर सीबीआई मुख्यालय में रखा जाएगा। उन्हें कल (22 अगस्त) को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे। सीबीआई के करीब 30 अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची। कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। बाद में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम भी वहां पहुंची।

चिदंबरम बुधवार की शाम अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने रात सवा आठ बजे मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि वह कानून से ‘‘भाग’’ नहीं रहे हैं एवं उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘‘झूठे’’ हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे।

एजेंसियों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री के घर पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम के पुत्र एवं सांसद कार्ति ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एजेंसियों द्वारा किया जा रहा ड्रामा और तमाशा महज सनसनी फैलाने और कुछ तमाशाबीनों के फायदे के लिए है।

पी चिदंबरम ने किया प्रेस कांफ्रेंस

इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम कांग्रेसमुख्यालय पहुंच कर प्रेस कांफ्रेंस की। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि मुझे और मेरे सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम को फंसाया गया है। चिदंबरम ने कहा कि मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है।

मोदी सरकार ने मुझे फंसाया है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 27 घंटे से देश में भ्रम फैलाया जा रहा है। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी थे। प्रमुख नाम हैं वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद प्रेस कांफ्रेंस में थे। 

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के केस की सुनवाई आज हुई। सीबीआई और ईडी की टीम लगातार चिदंबरम की तलाश कर रही है। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की याचिका पर तत्काल सुनवाई से बुधवार को इनकार कर दिया था।

इस याचिका में चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिका में खामियों को अभी-अभी दुरुस्त किया गया है और इसे “तत्काल सुनवाई के लिए आज सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता।” 

Web Title: INX Media Case: Congress leader P Chidambaram arrested by cbi Tomorrow will be produced in CBI court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे