चेन्नई, 17 सितंबर तमिलनाडु और केरल ने विभिन्न अंतरराज्यीय नदी जल विवादों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को संबद्ध समितियों की तीसरे दौर की वार्ता आयोजित की।
तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि परमबिकुलम-अलीयार और पंडीयारु-पुन्नमबुझा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अलग-अलग समिति गठित की गई हैं तथा 2019 और 2020 में दो बैठकें हो चुकी हैं।
इसमें कहा गया है , ‘‘इन समितियों की तीसरे दौर की वार्ता आज डिजिटल माध्यम से हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।